महालूट ऑफर! Vivo T1 Pro 5G 30,990 रुपये के बजाय मात्र 4 हजार रुपये में पहुंचेगा घर, दनादन हो रही ब्रिकी – Times Bull


नई दिल्ली, Vivo T1 Pro 5G Offer Price: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास बढ़िया मौका है। आप Vivo T1 Pro 5G को केवल 4 हजार रुपये में अपना बना सकते है। Flipkart ‘Mobile Bonanza Sale’ के दौरान फोन को आधे से भी कम दाम में बेचा जा रहा है। सेल की शुरुआत 9 फरवरी से हुई थी, जो 15 फरवरी तक जारी रहेगी। इस हैंडसेट को सस्ते दाम में खरीदने का मौका फिर नहीं मिलेगा। कंपनी का ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और तगड़ी बैटरी के साथ आता है। तो आईये आपको बताते हैं कि इसे आप सस्ते दाम में कैसे अपना बना सकते हैं।

Vivo T1 Pro 5G Bank Offers

फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,990 रुपये है। लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद ₹24,999 में लिस्ट किया गया है। फोन पर 5,991 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो American Express, Bank of Baroda और IDFC FIRST Bank Credit से पेमेंट करने पर आपको 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Vivo T1 Pro 5G Exchange Offer

फोन पर ₹20,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है, हालांकि इतना ऑफ आपको तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल भी लेटेस्ट होगा। अगर ऐसा होता है तो आपको 10 हजार रुपये से भी कम में यह फोन मिल जायेंगे।

Vivo T1 Pro 5G No Cost EMI

फोन को आप हर महीने ₹4,167 नो कॉस्ट EMI के तहत भी अपना बना सकते हैं। इस तरह आपको एक साथ पेमेंट नहीं देना होगा। स्टैंडर्ड EMI के तहत पेमेंट करने पर 867 रुपये हर महीने देने होंगे। यदि आप फोन को आज आर्डर करते हैं, तो आपको कल तक डिलीवर कर दिया जायेगा।

Vivo T1 Pro 5G Specification

फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 778G 5G चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्राइड 12 पर काम करता है।

 

 

 

 

 

 

 

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • महालूट ऑफर! Vivo T1 Pro 5G 30,990 रुपये के बजाय मात्र 4 हजार रुपये में पहुंचेगा घर, दनादन हो रही ब्रिकी
  • PMKSN: 14 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, 2,000 रुपये की 13वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में
  • सरसों तेल के दाम हुए धड़ाम, फटाफट चेक करें जानकारी
  • अब टैक्सी में भी लग्जरी का मजा, Maruti लाई नई CNG सेडान, माइलेज उड़ा देगी होश
  • VIDEO: इंडियन लुक में Sapna Choudhary ने ढाया कहर, खूबसूरत अदाएं देंख दे बैठोगे दिल
  • नाभि पर रात में सोने से पहले लगाएं सिर्फ एक ये चीज, मिलेंगे कई सारे फायदे, देखें जादू
  • ऑफ सीजन में बहुत ही सस्ते में खरीदें ये cooler, इसकी रेंज देख ख़ुशी से झूम उठेंगे!
  • Nirahua की ऑनस्क्रीन पत्नी Sanchita Banerjee की पहली सैलरी सुन पकड़ लेंगे माथा, मिले थे इतने रुपये
  • सेक्सी बिकनी पहन कर Nia Sharma गिरी धड़ाम, Video में देखें उनका हॉट फिगर
  • Maruti Alto नहीं है पसंद तो उसी कीमत में खरीदें Honda City जैसी लक्जरियस सेडान
  • भाई लूट मची! 50 हजार रुपये वाले Samsung के स्मार्टफोन पर 22,000 की भारी डिस्काउंट, लड़कियां टूट पड़ी
  • अरे भाई गजब! मात्र 5000 हजार में घर लाए हीरो की ये टॉप सेलिंग बाइक, ऑफर जानकर जाएगें चौक
  • सिद्धार्थ कियारा के Wedding Reception में पहुंचे Celebrities, सबकी खूबसूरत तस्वीरें देखें
  • अगले महीने लड़कियों को दीवाना बनाने आ रहे Vivo के दो हल्के स्मार्टफोन, गर्ल्स हुईं बेताब
  • Dance Video: गोली चल जावेगी गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन कि अब नहीं आएगी सपना की याद





Source link