LPG CYLINDER: गरीबों की बल्ले-बल्ले, यहां से 300 रुपये सस्ते में खरीदें एलपीजी सिलेंडर – Times Bull


नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों महंगाई का पहिया आम लोगों की कमर तोड़ रहा है, जिससे हर किसी का सांस फूल रहा है। महंगाई का आलम पेट्रोल-डीजल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि एलपीजी सिलेंडर के दाम लगातार दम तोड़ते जा रहे हैं, जिससे हर किसी की जेब का बजट बिगड़ता जा रहा है।

अगर आपका बजट बिगड़ा हुआ चल रहा है तो फिर यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप बहुत सस्ते में एलपीजी सिलेंडर खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होाग। आप करीब 3,00 रुपये सस्ते में सिलेंडर की खरीदारी कर सकते हैं।

इसकी आप सस्ते में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसा सिलेंडर है जो इतनी कम कीमत है। वैसे दो दिन पहले ही घरेलू सिलेंडर की कीमतों में करीब 50 रुपये का इजाफा हुए है। इसके बाद सामान्य सिलेंडकर के दाम करीब 1150 रुपये हो गए हैं। आप इस सिलेंडर की खीरदारी अब 800 रुपये में कर घर ला सकते हैं।

सरकार की ओर से चलाया जा रहा यह सिलेंडर

सरकार की ओर से कंपोजिट सिलेंडर की लॉन्चिग की गई है, जिसे आप बहुत सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं। इस सिलेंडर का मार्केट में प्राइस 800 रुपये चल रहा है, जिसे खरीदने के लिए लगोों में काफी उत्साह दिख रहा है। अगर आपने खरीदारी का यह मौका गंवाया तो फिर पछताना पड़ेगा।

आप सोच रहे होंगे कि इस सिलेंडर का प्राइस इतना कम क्यों है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें मात्र 10 किलो गैस आती है। अकेला व्यक्ति कहीं भी इस सिलेंडर को लेकर जा सकता है। देश के तमाम शहरों में इस सिलेंडर की डिलीवरी शुरू कर दी गई है, जिसे लोग बढ़चढ़कर खरीद रहे हैं। अगर आपने खरीदारी में देरी की तो फिर मौका हाथ से निकल जाएगा।

जानिए इन शहरों में सिलेंडर के दाम

दिल्ली 800
मुंबई 800
कोलकाता 815
चेन्नई 810
लखनऊ 820
जयपुर 815



Source link