Turkey Earthquake में प्रेमी को खोया, भावुक प्रेमिका बोलीं- वेलेंटाइन डे पर अपने प्यार को स्वर्ग भेज रही हूं


तुर्की में भूकंप के कारण 40 हजार से अधिक मौतों के बीच प्रेम के इजहार को समर्पित वेलेंटाइन डे भी गुजर गया। भूकंप लाइफ में कभी न भरा जा सकने वाला खालीपन और टीस दे गया। प्रेमिका ने प्रेमी को स्वर्ग भेजने की भावुक बात कही।

International

oi-Jyoti Bhaskar

Z

Google Oneindia News
loading
Turkey Earthquake

Turkey
Earthquake
की
त्रासदी
से
जीवन
में
कभी

भरा
जा
सकने
वाला
शून्य
पैदा
हुआ
है।
40
हजार
से
अधिक
लोगों
की
मौत
के
बाद
भी
मलबों
के
नीचे
जिंदगी
की
तलाश
हो
रही
है।
रेस्क्यू
ऑपरेशन
जारी
रहने
के
बीच
प्रेम
के
इजहार
को
समर्पित
दिन
वेलेंटाइन
डे
भी
बीत
गया।
एक
भावुक
प्रेमिका
ने
भूकंप
में
खोए
प्रेमी
की
याद
में
14
फरवरी
को
कहा-
Valentine’s
Day
के
दिन
प्रेमी
को
स्वर्ग
भेज
रही
हूं।

तुर्की
में
भूकंप
के
बाद
कई
दिल
दहला
देने
वाली
कहानियां
सामने

रही
हैं।
Arsuz
शहर
की
ये
कहानी
Esvam
Antakya
के
बारे
में
है।
वेलैंटाइन
डे
के
मौके
पर
अपने
प्रेमी
के
साथ
इस
डिनर
की
योजना
बनाने
वाली
प्रेमिका
एस्वम
ने
कहा,
6
फरवरी
के
भूकंप
के
झटकों
ने
सभी
को
हैरान
कर
दिया।
उन्होंने
बताया
कि
14
फरवरी
को
उसे
प्रेमी
की
याद
आई
क्योंकि
एस्वम
का
बॉयफ्रेंड
हमेशा
के
लिए
उससे
अलग
हो
गया।
6
फरवरी
को
आए
भूकंप
में
उसके
प्रेमी
की
मौत
हो
गई।

28
वर्षीय
एस्वम
रूकेन
एक
संगीत
शिक्षक
हैं।
इस्केंडरन
के
अरसुज
में
स्थित
म्यूजिक
स्कूल
की
टीचर
ने
6
फरवरी
को
अपने
प्रेमी
को
खोया।
भारी
मन
और
आंखों
में
आंसू
लिए
एस्वम
ने
कहा,
“मुझे
प्यार
करने
के
लिए,
मेरे
साथ
अपने
आखिरी
दिन
बिताने
के
लिए
,
आपके
द्वारा
दिए
गए
मूल्य
के
लिए।
हर
चीज
के
लिए।
धन्यवाद।
मुझे
अंत
तक
आशीर्वाद
दें।
अगर
मैं
दुनिया
में
वापस
आती
हूं,
तो
मैं
आपसे
फिर
से
मिलना
चाहूंगी।”

एस्वम
की
कहानी
के
बारे
में
समाचार
एजेंसी
एएनआई
ने
दिल
दहलाने
वाली
पंक्तियां
शेयर
कीं।
रिपोर्ट
के
मुताबिक
एस्वम
का
बॉयफ्रेंड
मेटेम
एक
सॉफ्टवेयर
इंजीनियर
थे।
दोनों
बहुत
लंबे
समय
तक
साथ
रहे।
बकौल
एस्वम
उनका
बॉयफ्रेंड
बहुत
नेक
दिल
इंसान
था।
उन्होंने
बताया,
इस
वैलेंटाइन
डे
के
लिए
उन्होंने
वादा
किया
था
कि
उपहार
के
रूप
में
कुछ
भी
नहीं
खरीदेंगे,
दोनों
का
एक
साथ
रहना
ही
सबसे
बड़ा
उपहार
होगा।

रोते
हुए
ईस्वम
ने
एएनआई
को
बताती
हैं
कि
“हमने
वेलेंटाइन
डे
पर
हमारे
लिए
कुछ
भी
नहीं
खरीदने
का
फैसला
किया।
सबसे
बड़ा
उपहार
एक-दूसरे
की
उपस्थिति
थी।
हम
रात
के
खाने
पर
जाते
थे,
शराब
पीते
थे।
मेरे
पास

तो
मेरे
अवशेष
हैं
और

ही
मेरा
दिल।
मेरा
दिल
दुखता
है-
असहनीय
पीड़ा
होती
है।

आंखों
में
आंसू
भरे
एस्वम
को
देखकर
और
वेलैंटाइन
डे
के
दिन
उनकी
किसी
चट्टान
तक
का
सीना
पिघल
सकता
है।
उन्होंने
कहा,
“हैप्पी
वैलेंटाइन
डे
मेटेम,
मैं
बहुत
खुशकिस्मत
हूं
कि
मैंने
आपके
साथ
अपने
सबसे
अच्छे
दिन
बिताए।
मैं
आपसे
प्यार
करती
हूं,
मैं
आपसे
बहुत
प्यार
करती
हूं।
आपको
जानकर
अच्छा
लगा…
कृपया
इंतजार
करें।
हम
एक
दिन
मिलेंगे।
जो
कुछ
भी
अधूरा
रह
गया
है
उसे
हम
मिलकर
पूरा
करेंगे।”

बता
दें
कि
तुर्की
के
इस्केंडरुन,
गजियांटेप
और
आस-पास
के
इलाकों
में
भूकंप
के
कई
बार
झटके
महसूस
किए
गए।
एस्वम
और
उसके
परिवार
सहित
लोग
डर
में
जी
रहे
हैं।
एस्वम
ने
कहा,
“अंटाक्य
में
पहले
भूकंप
आया
था।
उसकी
(मेटेम)
मां
घर
पर
बहुत
डरी
हुई
थी।
उसने
हमेशा
कहा
कि
मुझे
उसे
अकेला
नहीं
छोड़ना
चाहिए।”

Recommended
Video

Turkey
Earthquake
पीड़ितों
की
मदद
कर
छाईं
Uttarakhand
की
बेटी
Major
Bina
Tiwari
|
वनइंडिया
हिंदी

गौरतलब
है
कि
तुर्की
और
सीरिया
में
विनाशकारी
भूकंप
में
40,000
से
अधिक
लोग
मारे
गए।
तुर्की
और
सीरिया
में
फ़िलहाल
खोज
और
बचाव
अभियान
जारी
है।

ये भी पढ़ें- Valentines Day: HIV संक्रमित कपल ने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया, एक दिन पहले हुई शादीये
भी
पढ़ें-
Valentines
Day:
HIV
संक्रमित
कपल
ने
सात
जन्मों
तक
साथ
निभाने
का
वादा
किया,
एक
दिन
पहले
हुई
शादी

  • loading
    7 दिनों से मलबे में दबा था शख्स, बचाने के लिए तीन देशों की रेस्क्यू टीम ने लगा दिया जी-जान, ऐसे बची जान
  • loading
    Turkey earthquake:128 घंटे बाद मलबे से मुस्कुराते हुए निकला बच्चा, लोग बोले- ये चमत्कार नहीं तो और क्या है?
  • loading
    Operation Dost: भारत संकट में उनकी भी मदद करता है जो उसके लिए संकट पैदा करते हैं
  • loading
    तुर्की में भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले रिसचर्र का दावा, भारत में भी आने वाला है शक्तिशाली भूकंप
  • loading
    गुमनाम पाकिस्तानी शख्स ने तुर्की को दान में दिए 30 मिलियन डॉलर, लेकिन, क्यों उठने लगे सवाल?
  • loading
    Turkey Quake: भारत के रोमियो और जूली ने 6 साल की बच्ची को बचाया, जानें मलबे से कैसे खोजा मासूम को?
  • loading
    पाकिस्तान को क्या तुर्की ने ख़ुद आने से मना कर दिया? भारत की चर्चा क्यों
  • loading
    Turkey Earthquake: एयरलाइंस में मुफ्त टिकट के ऑफर, हजारों लोग तलाश रहे सुरक्षित आशियाना
  • loading
    तुर्की में भूकंप के दौरान नर्सों ने जान की बाजी लगाकर नवजातों को कैसे बचाया ? देखिए Video
  • loading
    तुर्की में 130 बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर्स गिरफ्तार, मंत्री बोले- हर जिम्मेदार को जेल की सलाखों के पीछे भेजूंगा
  • loading
    Turkey Earthquake: 34 साल बाद तुर्की-आर्मेनिया के बीच खोली गई सीमा क्रॉसिंग, जानें क्या है विवाद का कारण?
  • loading
    तुर्की का भूकंप अर्दोआन की 20 साल की सत्ता को क्या ध्वस्त कर देगा?

English summary

Turkey Earthquake valentine day esvam antakya sending my love in heaven

Story first published: Wednesday, February 15, 2023, 0:35 [IST]



Source link