Liquor Price In Delhi: मौजां ही मौजां, इस राज्य में इंपोर्टेड शराब पर भी भारी डिस्काउंट, एक के बदले कई बोतलें ले रहे लोग!


नई दिल्ली: नई शराब नीति यानी लिकर पॉलिसी (New liquor policy) आने के बाद दिल्ली में तमाम तरह की शराब पर भारी डिस्काउंट (Liquor Price In Delhi) मिलने लगे हैं। यह डिस्काउंट 30 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक रह रहे हैं, जो ना सिर्फ भारत में बनी शराब (IMFL), बल्कि विदेशी शराबों (Imported Liquor) पर भी मिल रहे हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार (NCT Government) की पुरानी लिकर पॉलिसी में खुद से शराब की कीमत तय करने की छूट नहीं थी, लेकिन नई पॉलिसी में यह छूट दे दी गई है, जिसके चलते अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए तमाम वेंडर ऐसा कर रहे हैं। कई तरह के ऑफर्स के चलते लोग एक के बजाय की बोतल ले रहे हैं, क्योंकि उसमें अधिक डिस्काउंट मिल रहा है।

एक से बढ़कर एक ऑफर ला रहे रिटेलर्स

navbharat times

बहुत से रिटेलर्स (Wine Shop) ने तो अपना ब्रॉशर भी छपवाया हुआ है, जिसमें ना सिर्फ अन्य स्टोर, बल्कि गुरुग्राम और नोएडा जैसे पड़ोसी शहरों से भी तुलना की गई है। इस ब्रॉशर के जरिए रिटेलर्स ग्राहकों को तमाम तरह के ऑफर दे रहे हैं। कुछ रिटेलर्स तो गुरुग्राम से भी सस्ते दाम पर शराब दे रहे हैं, जबकि अभी तक वहां सबसे सस्ती शराब मिलती थी। गुरुग्राम में शिवास रीगल (12 साल पुरानी) की कीमत 2150 रुपये है और अगर 3 बोतल खरीदते हैं तो हर बोतल पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं दिल्ली में कुछ स्टोर शिवास रीगल की बोतल महज 1890 रुपये में ही दे रहे हैं, जबकि दिल्ली में इसकी एमआरपी 2920 रुपये है। कहीं-कहीं यह 1995 रुपये की भी मिल रही है, जो गुरुग्राम से सस्ती है।

कौन सी शराब बिक रही कितने में?

navbharat times

जेएसएन इंफ्राटेक एलएलपी के व्हिस्की ठेका के दिल्ली में करीब 54 स्टोर हैं। इन पर Glenlivet जैसी 18 साल पुरानी शराब महज 5115 रुपये में 700 एमएल की बोतल मिल रही है, जबकि इसकी एमआरपी 7415 रुपये है। Whisky Talisker की 750 एमएल की 10 साल पुरानी शराब 3125 रुपये में मिल रही है, जबकि एमआरपी 4350 रुपये है। Jack Daniel’s सिर्फ 1885 रुपये में मिल रही है, जबकि कीमत 2730 रुपये है। Absolut Vodka भी अपनी 1520 रुपये की एमआरपी के बजाय महज 995 रुपये में मिल रही है।

अनुमान था दाम बढ़ेंगे, उल्टा मिलने लगे डिस्काउंट

navbharat times

जब दिल्ली सरकार की नई लिकर पॉलिसी आई थी तो बहुत से लोग मान रहे थे कि अब शराब के दाम दिल्ली में बढ़ सकते हैं। हालांकि, नई पॉलिसी के बाद तमाम रिटेलर्स में एक कॉम्पटीशन (Competition in Retailors) शुरू हो गया है, जिसके चलते लोगों को डिस्काउंट (Discounted Price) मिल रहे हैं। पिछले 4 महीनों में दिल्ली के बहुत से ग्राहक गुरुग्राम और नोएडा से शराब ले रहे थे, क्योंकि वहां शराब सस्ती पड़ रही थी, लेकिन अब वह फिर से दिल्ली में ही सस्ती शराब ले रहे हैं।

यह वीडियो भी देखें

Billionaires Wealth Increased in Corona Period : कोरोना काल में आम आदमी बेहाल, पर इन अरबपतियों की दौलत दोगुनी



Source link