दिल्ली में मंगलवार दोपहर हो सकती है हल्की बारिश, जानें AQI और तापमान से जुड़ा अपडेट


Delhi News- India TV Hindi News
Image Source : FILE
दिल्ली में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को एयर क्वालिटी में मामूली सुधार देखा गया लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘खराब’ श्रेणी में रहा, वहीं अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से 3 डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत AQI 294 दर्ज किया गया, जो शनिवार की तरह रविवार को भी 303 रहा था।

कितना AQI अच्छा और कितना जहरीला?

बता दें कि जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 

निर्माण कार्य किए जा सकते हैं शुरू 

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में लागू पाबंदियां तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है। इसका मतलब ये है कि क्षेत्र में निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं। हालांकि, संबंधित एजेंसियों को धूल नियंत्रण के नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूरत है।

सीक्यूएम के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में AQI 294 दर्ज किया गया, जो जीआरएपी का तीसरा चरण लागू करने के मानकों से करीब 100 अंक नीचे है। मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। 

मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को सुबह आसमान साफ रहने और दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई है। उन्होंने मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 डिग्री सेल्सियस और 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान जताया है। 





Source link