Lic Scheme: एलआईसी की फाड़ू स्कीम का बवंडर, तुरंत मिल रहे इतने लाख रुपये कि होंगे मालामाल – Times Bull


नई दिल्लीः देशभर में अब कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे लोग जुड़कर मालामाल होने का सपना साकार कर रहे हैं। अगर आपके पास कोई काम नहीं तो कोई बात नहीं, लेकिन अब आप आराम े अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं, जिसके लिए आपको सरकारी स्कीम से जुड़ने की जरूरत होगी।

आपने इस खबर को इग्नोर किया तो फिर यह स्कीम आपके हाथ से निकल जाएगी। देश की बड़ी संस्थाओं में शामिल एलआईसी अब एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जो इन दिनों लोगों के बीच गदर मचा रही है, जिससे जुड़कर आप अमीर बनने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस स्कीम का नाम क्या है।

एलआईसी की स्कीम का नाम आधारशिला पॉलिसी है, जो हर किसी के दिल पर राज कर रही है। इस पॉलिसी से जुड़ने के बाद आपको करीब सढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा की इनकम मिल जाएगी। इसमें आपको प्रतिदिन 51 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद मैच्योरिट पर तगड़ी रकम आराम से मिल जाएगी।

जानिए क्या है जरूरी पात्रता

देश की बड़ी संस्था एलआईसी आधारशिला पॉलिसी लोगों का दिल जीत रही है, जिससे जुड़ने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। यह स्कीम महिलाओं के लिए है, जिससे जुड़ने के लिए मिनिमम आयु 8 साल की बच्ची से लेकर 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा पॅालिसी से जुड़ने के बाद निवेशक को मिनीमम 75 हजार रुपये काक बीमा कवर प्रोवाइड कराया जा रहा है। इतना ही नहीं पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले निवेश की मृत्यु हो जाती है तो फायदा नॅामिनी को प्रदान किया जाता है।

मिल रही इतनी तगड़ी रकम

एलआईसी की आधाशिला स्कीम से जुड़कर आप तगड़ी रकम का फायदा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प मिलेगा। इसमें 15 साल तक रोजाना 51 रुपये का निवेश करना होगा। इस तरह उन्हें कुल 277141 रुपये जमा करने होगे। इसके बाद मैच्योरिटी पर यह रकम 3 लाख 60 हजार रुपये मिलेगी। यही नहीं पॅालिसी लेने वाले निवेशक को एलआईसी से कम दर पर कर्ज मिलने की उम्मीद भी रहती है।



Source link