कर्नाटक के जिन सीमावर्ती क्षेत्रों पर महाराष्‍ट्र कर रहा दावा, जानें वहां किस पार्टी का है दबदबा


कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले जानते है कि बेलगाम समेत जिन जगहों को लेकर महाराष्‍ट्र दावा कर रहा है उन विधानसभा सीटों पर किस पार्टी का दबदबा है।

India

oi-Bhavna Pandey

Z

Google Oneindia News
loading
karnatka news


karnataka
assembly
election
2023
:
कर्नाटक
विधानसभा
चुनाव
2023
की
उलटी
गिनती
शुरू
हो
चुकी
है।
सत्‍ता
पर
काबिज
भाजपा
और
प्रमुख
विपक्षी
पार्टी
कांग्रेस
अपनी
जीत
के
लिए
पूरा
गणित
लगा
कर
वोटरों
को
साधने
में
जुटी
हुई
है।
वहीं
अब
जब
चुनाव
की
तरीखें
नजदीक
हैं
तो
महाराष्‍ट्र
और
कर्नाटक
के
बीच
चल
रहा
सीमा
विवाद
एक
बार
फिर
तूल
पकड़
चुका
है।
कांग्रेस
इस
मुद्दें
पर
लगातार
कर्नाटक
की
भाजपा
को
इस
मुद्दे
पर
विफल
बताते
हुए
घेर
रही
है
लेकिन
भाजपा
और
बोम्मई
इस
मुद्दें
पर
लगातार
महाराष्‍ट्र
के
प्रति
सख्‍स
रुख
अपना
कर
कर्नाटक
की
जनता
को
जताकर
अपना
वोट
बैंक
मजबूत
कर
रहे
हैं
कि
वो
कर्नाटक
का
एक
इंज
भी
महाराष्‍ट्र
को
नहीं
लेने
देंगे।
अब
जब
कि
चुनाव
नजदीक
हैं
तो
आइए
जानते
हैं
कि
कर्नाटक
के
सीमावर्ती
पांच
जिले
के
856
गांव
जिन
पर
महाराष्‍ट्र
दावा
कर
रहा
है,
आइए
जानते
हैं
उन
जिलों
में
किस
पार्टी
का
दबादबा
है।

बता
दें
कर्नाटक
के
जिन
सीमावर्ती
क्षेत्रों
को
लेकर
महाराष्‍ट्र
दावा
कर
रहा
है
क्‍योंकि
वहां
यहां
मराठी
भाषा
बोलने
वालों
की
अच्छी
खासी
आबादी
है।
महाराष्ट्र-कर्नाटक
सीमा
विवाद
देश
के
सबसे
पुराने
अंतरराज्यीय
विवादों
में
से
एक
है।
देश
के
आजाद
होने
के
बाद
राज्यों
के
पुनर्गठन
का
के
समय
से
बेलगावी
नगर
पालिका
ने
मांग
की
थी
क्‍योंकि
वहां
मराठी
ज्‍यादा
हैं।
बेलगावी
समेत
कुल
पांच
जिलों
के
अंतर्गत
आने
वाले
865
गांवों
को
महाराष्ट्र
का
हिस्‍सा
बनाने
के
के
लिए
तभी
से
महाराष्‍ट्र
के
नेता
बवाल
कर
रहे
हैं।

सुप्रीम
कोर्ट
कब
पहुंचा
महाराष्‍ट्र
था
ये
मामला

वर्ष
2004
में
महाराष्ट्र
सरकार
इस
मामले
को
लेकर
सुप्रीम
कोर्ट
का
दरवावाजा
खटखटाया
और
पुनर्गठन
कानून
1956
के
कुछ
प्रावधानों
को
चुनौती
दी।
जिसमें
मांग
की
कि
कर्नाटक
के
पांच
जिले
बेलगावी,
बीदर,
कलबुर्गी,
विजयपुरा
और
कारवार
के
865
गांवों
और
कस्बों
को
प्रदेश
में
मिलाया
जाए।
इस
पर
कर्नाटक
सरकार
ने
दलील
दी
कि
भारतीय
संविधान
अनुच्छेद
3
के
अंतर्गत
राज्यों
की
सीमाएं
तय
करने
का
अधिकार
संसद
को
है
सुप्रीम
कोर्ट
को
नहीं।

बेलगाम
विधानसभा
सीट

बेलगाम
उत्तर
कर्नाटक
विधानसभा
सीट
की
महत्वपूर्ण
विधानसभा
सीट
है,
जहां
2018
में
भारतीय
जनता
पार्टी
ने
जीत
दर्ज
की
थी।
वहीं
बेलगाम
संसदीय
क्षेत्र
से
सांसद
हैं
सुरेश
चानाबसप्पा
अंगडी,
जो
भारतीय
जनता
पार्टी
से
हैं।2013
में
कांगेस
के
फिरोज
नूरुद्दीन
साथ
यहां
से
जीते
थे।
2028
में
कांग्रेस
के
फिरोज
नूरुद्दीन
सैत
ने
जीत
हासिल
की
थी

निप्पाणी
विधानसभा
सीट

निप्पाणी
विधानसभा
सीट
बेलगाम
जिले
में
आती
है
2018
में
भाजपा
प्रत्‍याशी
शशिकला
जोले
ने
जीत
हासिल
कर
इस
सीट
पर
कब्जा
जमाया
था।वहीं
2013
में
सीट
पर
भाजपा
की
जोले
शशिकला
अण्‍णा
साहेब
ने
जीत
हासिल
की
थी

2008
में
कांग्रेस
की
काकासो
पांडुरंग
पाटिल
ने
जीत
हासिल
की
थी

कारावाड
विधानसभा
सीट

कारावाड
विधानसभा
सीट
कर्नाटक
के
बेलगाम
जिले
में
आती
है।
2018
के
चुनाव
में
कांग्रेस
के
श्रीमंत
बालासाहेब
पाटिल
जीते
थे
लेकिन
दस
सीटी
पर
2019
में
उप
चुनाव
हुए
तब
भारतीय
जनता
पार्टी
से
श्रीमंत
पाटिल
जीत
दर्ज
की
थी।
2013
में
इस
सीट
से
भाजपा
के
भरगुगुद
अलागौद
केज
ने
जीत
हासिल
की
थी।
व्‍ळभ
2008
में
इस
सीट
सेभाजपा
के
भरमगुडा
आलागौडा
ने
जीत
दर्ज
कर
ये
सीट
भाजपा
के
खाते
में
कर
दी
थी।

खानापुर
विधानसभा
सीट

खानपुर
विधानसभा
सीट
कर्नाटक
के
बेलगाम
जिले
में
आती
है।
खानपुर
विधानसभा
सीट
से
2018
में
इंडियन
नेशनल
कांग्रेस
अंजलि
निंबालकर
ने
जीत
दर्ज
की
थी

वहीं
2013
में
अरविंद
चंद्रकांत
पाटील
जो
स्‍वतंत्र
प्रत्‍याशी
थे
उन्‍होंने
जीत
दर्ज
करवाई
थी।
2028
विधानसभा
चुनाव
में
भाजपा
के
प्रल्‍हाद
रमणी
ने
जीत
हासिल
की
थी।

  • loading
    ‘मुझे तो उनके भारतीय होने में ही संदेह है’, राहुल गांधी पर शिवराज सिंह का बड़ा हमला
  • loading
    रोज-रोज के काम से उब गए हैं तो सुनिए कैब ड्राइवर की बातें, एक बार सोचने पर जरूर हो जाएंगे मजबूर
  • loading
    बेंगलुरु में अचानक GAIL पाइपलाइन में धमाका, 3 लोग घायल, डरा देगा हादसे का फुटेज
  • loading
    ‘मुझे राज्य की राजनीति में दिलचस्पी नहीं’, डीके शिवकुमार के सांसद भाई ने कनार्टक चुनाव लड़ने से किया इनकार
  • loading
    उम्र न बन सकी बाधा: 79 साल में PHD कर युवाओं को दिया संदेश, कहा- मेरा सपना अब पूरा हो गया
  • loading
    कर्नाटक के 865 सीमावर्ती गांवों में महाराष्ट्र की स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं होने देगी बोम्‍मई सरकार
  • loading
    अकासा एयर की एयर होस्टेस को देखकर यात्री रह गए हैरान, यूनिफॉर्म में बदलाव देखकर सभी ने की तारीफ
  • loading
    Karnataka Elections: कर्नाटक की गद्दी पर भाजपा का दांव फिर से ‘येद्दि’ के भरोसे
  • loading
    कर्नाटक चुनाव: भाजपा के दिग्गजों को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने बनाई है बड़ी योजना, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
  • loading
    बेंगलुरू में चौथी मंजिल से गिरने के बाद एयर होस्टेस की मौत, ब्वॉयफ्रैंड गिरफ्तार
  • loading
    BS Yediyurappa: तो इस वजह से भाजपा ने बीएस येदियुरप्पा को लगाया किनारे, CM बोम्मई को मिली ECC की कमान
  • loading
    चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट, बाल-बाल बचे एक ही परिवार के 5 लोग, आग लगने से घरेलू सामान जले

English summary

karnataka assembly election 2023: Maharashtra’s claim on the border areas of Karnataka, know which party is dominant there



Source link