देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले, जानें कितने लोगों को लगी वैक्सीन


Corona- India TV Hindi
Image Source : PTI
Corona

Highlights

  • सोमवार को सामने आए थे 12,781 नए कोरोना के मामले
  • आज कोरोना के 9,923 नए मामले और 17 लोगों की मौत
  • 79,313 हैं देश में कोरोना के एक्टिव केस

Corona Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,923 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है और 7,293 रिकवरी हुई हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस 79,313 हैं और प्रतिदिन का पॉजिटिविटी रेट 2.55 फीसदी है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 4,27,15,193 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 5,24,890 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,96,32,43,003 लोगों के कोरोना की वैक्सीन लग गई है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीते 24 घंटे में 12,781 नए मामले सामने आए थे और 8,537 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। इस दौरान 18 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले रविवार को कोरोना के 12899 नए मामले सामने आए थे और शनिवार को 13216 नए मामले सामने आए थे। 

11 जून को देश में कोरोना के 8582 केस, 12 जून को 8084 केस, 13 जून को 6594 केस, 14 जून को 8822 केस, 15 जून को 12213 केस, 16 जून को 12847 केस और 17 जून को 13079 केस सामने आए थे। देश में अगर रिकवरी रेट की बात करें तो वो 98.62 फीसदी है।

पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा केस, जानें बाकी राज्यों का हाल

पिछले 24 घंटे में केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।  केरल में 2786 कोरोना मरीज सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 2354 केस, तमिलनाडु में 686 केस, दिल्ली में 1060 केस और हरियाणा में 684 केस दर्ज हुए हैं। इन पांच राज्यों में कोरोना के कुल 76.28 फीसदी मरीज सामने आए हैं, जिसमें केरल का अकेले प्रतिशत 28.8 है। पिछले 24 घंटों में कोरोना की जांच के लिए 3,88,641 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं और कोरोना की 13,00,024 वैक्सीन लगाई गई हैं। ऐसे में जनता को ये सलाह दी जाती है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें और भीड़ में जाने से बचें। लोगों से दूरी बनाए रखें और मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।





Source link