अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास को किम जोंग का जवाब, उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल


सियोल: उत्तर कोरिया (North Korea) ने फिर समुद्र में एक संदिग्ध मिसाइल दागी है. उत्तर कोरिया के पड़ोसी देशों ने यह जानकारी दी. उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया (America & South Korea) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास (Joint Military Exercise) के जवाब में अपनी परीक्षण गतिविधियों को तेज कर दिया है. उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को उस पर हमले के अभ्यास के रूप में देखता है. जापान के रक्षा मंत्रालय (Japan Defence Ministry) और तट रक्षक बल ने बताया कि उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह मिसाइल दागी. हालांकि, उसने प्रक्षेपण के संबंध में कोई और जानकारी नहीं दी.

दक्षिण कोरिया की ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी जलक्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) दागी है. फिलहाल यह अभी जांच का विषय है, अगर मिसाइल लॉन्च की पुष्टि हो जाती है तो यह उत्तर कोरिया का अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा पिछले सप्ताह संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करने के बाद से चौथा हथियार परीक्षण होगा.

उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी बैलिस्टिक मिसाइल, लोगों को किया अलर्ट

मिसाइल दागने के पीछे उत्तर कोरिया का मकसद क्या है?
उत्तर कोरिया का मानना है कि यह संयुक्त सैन्य अभ्यास उस पर हमले की तैयारी करने के लिए है. बहरहाल, अमेरिका और दक्षिण कोरिया का कहना है कि उनका अभ्यास रक्षात्मक प्रकृति का है. यह अभ्यास बृहस्पतिवार तक जारी रहेगा. उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए हाल ही में एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) ह्वासोंग-17 (Hwasong-17) का प्रक्षेपण किया था. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने देश के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un)  के हवाले से कहा था कि आईसीबीएम प्रक्षेपण का मकसद ‘‘शत्रुओं के मन में भय पैदा करना है.’’

Tags: America, Missile trial, North korea tension, South korea



Source link