kick 2: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ किक 2, रानी मुखर्जी संग सलमान खान की ये तस्वीर है वजह


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपन स्वैग से  फैन्स का दिल जीत लेते हैं। सलमान खान ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी हमेशा दिल जीत लेते हैं। हाल ही में सलमान, रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉरवे के इवेंट पर पहुंचे जहां उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ फोटोज क्लिक करवाए। हालांकि कुछ ही देर में रानी और सलमान के फोटोज वायरल हो गए और ट्विटर पर किक 2 ट्रेंड होने लगा। ऐसा क्यों हुआ हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं…

सलमान खान की बियर्ड

दरअसल सलमान खान और रानी की फोटो में सलमान खान के लुक की वजह से किक 2 चर्चा में आ गई है। सलमान की जो लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है, उस में सलमान का लुक फ्रेंच बियर्ड वाला है। सलमान बिलकुल उस ही लुक में नजर आ रहे हैं, जैसे वो फिल्म किक में नजर आए थे। ऐसे में फैन्स का मानना है कि सलमान खान ने किक 2 की शूटिंग शुरू कर दी है या फिर जल्दी ही शुरू कर देंगे। बस इसके बाद से ही ट्विटर पर किक 2 ट्रेंड हो रहा है।

 

सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बात सलमान खान की करें तो ‘दबंग’ खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो हाल ही में देखने को मिला है। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी। वहीं खबरों में किक 2 भी है, लेकिन कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

 



Source link