Kerala: स्पीकर ने खारिज किया प्रस्ताव तो UDF के विधायक दफ्तर के सामने धरने पर बैठे


केरल विधानसभा में यूडीएफ के विधायकों का प्रस्ताव खारिज होने के बाद विधायक दफ्तर के बाहर ही प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद कई विधायकों और मार्शल के बीच झड़प हुई।

India

oi-Ankur Singh

Z

Google Oneindia News
loading
kerala

केरल
विधानसभा
में
यूडीएफ
की
ओर
से
अस्थगन
प्रस्ताव
को
स्पीकर
एएन
शमशेर
ने
खारिज
कर
दिया,
जिसके
बाद
सदन
के
बाह
हिंसक
प्रदर्शन
देखने
को
मिला।
यूडीएफ
के
विधायकों
का
आरोप
था
कि
स्पीकर
उनके
साथ
सदन
में
पक्षपात
कर
रहे
हैं।
स्पीकर
के
फैसले
के
बाद
विधानसभा
सदन
के
हॉल
के
बाहर
हिंसक
झड़प
देखने
को
मिली।
यूडीएफ
के
विधायक
स्पीकर
ऑफिस
के
सामने
इकट्ठा
हो
गए
और
यहां
पर
प्रदर्शन
करने
लगे।
इन
विधायकों
को
वॉच
एंड
वॉर्ड
स्टाफ
ने
हटाया।
लेकिन
ये
विधायक
ऑफिस
के
सामने
ही
धरने
पर
बैठ
गए,
विधायक
स्पीकर
को
ऑफिस
में
जाने
से
रोकना
चाहते
थे।
धरने
पर
बैठे
विधायक
हंगामा
करने
लगे
और
स्पीकर
के
खिलाफ
नारेबाजी
करने
लगे।

जिस
वक्त
यूडीएफ
के
विधायक
प्रदर्शन
कर
रहे
थे,
इसी
दौरान
एलडीएफ
के
सदस्य
भी
यहां
पहुंच
गए।
जिसके
बाद
दोनों
पक्षों
में
झड़प
होने
लगी।
काफी
जद्दोजहद
के
बाद
स्पीकर
अपने
ऑफिस
के
भीतर
जा
सके।
जिस
वक्त
विधायकों
और
सुरक्षाकर्मियों
के
बीच
झड़प
हो
रही
थी
उस
वक्त
चालकुडी
के
विधायक
टीजे
सनीश
कुमार
जोसेफ
की
तबीयत
बिगड़
गई
और
उन्हें
इळाज
के
लिए
मेडिकल
रूम
में
भेजा
गया

इसे भी पढे़ं- शोएब अख्तर ने भारत में खेलने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, एशिया कप के आयोजन पर भी दी प्रतिक्रियाइसे
भी
पढे़ं-
शोएब
अख्तर
ने
भारत
में
खेलने
को
लेकर
दिया
चौंकाने
वाला
बयान,
एशिया
कप
के
आयोजन
पर
भी
दी
प्रतिक्रिया

यूडीएफ
ने
आरोप
लगाया
कि
मार्शल
के
अलावा
सत्ताधारी
दल
के
विधायकों
और
मंत्रियों
ने
उनके
साथ
मारपीट
की
है।
उन्होंने
आरोप
लगाया
कि
विधायक
थिरुवंचूर
राधाकृष्णन
को
धक्का
दिया
गया,
विधायक
केके
रेमा
का
हाथ
मरोड़ा
गया,
उन्हें
फर्श
पर
घसीटा
गया।
विपक्ष
के
नेता
वीडी
सतीशन
ने
कहा
कि
हमारे
चार
विधायक
घायल
हुए
हैं।
हमारे
विधायक
रेमा,
एकेएम
अशरफ,
टीवी
इब्राहिम,
सनीश
कुमार
घायल
हुए
हैं।

  • loading
    केरल: 7 दिनों से नहीं बुझ रही वेस्ट प्लांट में लगी आग, जहरीले धुएं से घुट रहा दम!
  • loading
    Kerala Paragliding: हाई मास्ट लाइट पोल पर फंसे पर्यटक, बाल-बाल बची जान, VIDEO
  • loading
    Maternity Leave: केरल यूनिवर्सिटी छात्राओं को देगी 6 महीने का मातृत्व अवकाश
  • loading
    केरल पुलिस ने मीडिया हाउस के कोझिकोड ऑफिस में ली तलाशी, केंद्रीय मंत्री ने सीएम विजयन पर साधा निशाना
  • loading
    कोच्चि: ब्रह्मपुरम वेस्ट प्लांट में लगी भीषण आग, नेवी की टीम ने संभाला मोर्चा
  • loading
    केरल: एर्नाकुलम की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत, 3 घायल
  • loading
    केरल: छात्रों को चेंबर में बंद करने वाली प्रिंसिपल पर गिरी गाज, शिक्षा मंत्री ने पद से किया बर्खास्त
  • loading
    सरकारी प्रतिनिधि मंडल के साथ केरल का किसान इजराइल गया आधुनिक खेती सीखने, हुआ फरार
  • loading
    Youngest Organ Donor Kerala: भारत की बेटी ने पिता को कैंसर से बचाने को लड़ाई जान, हाईकोर्ट से लेनी पड़ी परमिशन
  • loading
    केरल के छात्रों से भरी बस दमोह-कटनी के बीच दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 24 विद्यार्थी घायल
  • loading
    तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल में 60 ठिकानों पर NIA का छापा
  • loading
    Life Mission Scam: केरल सीएमओ के पूर्व मुख्य सचिव शिवशंकर को ईडी ने किया गिरफ्तार

English summary

Kerala Assembly UDF MLA’s protest after speaker rejects motion



Source link