KBC 14: कंटेस्टेंट ने लगाई अमिताभ बच्चन की फटकार, हैरान रह गए बिग बी, बोले- ‘मैं शो छोड़कर जा रहा हूं’


अमिताभ बच्चन को कंटेस्टेंट ने लगाई डांट

अमिताभ
बच्चन
को
कंटेस्टेंट
ने
लगाई
डांट

‘कौन
बनेगा
करोड़पति
14’
के
लेटेस्ट
एपिसोड
में
मंच
पर
इस
बार
फास्टेस्ट
फिंगर
फर्स्ट
राउंड
जीतकर
मध्य
प्रदेश
के
जबलपुर
के
राजेंद्र
गुप्ता
हॉट
सीट
पर
बैठे।
जैसे
ही
राजेंद्र
हॉट
सीट
पर
बैठे
और
खेल
आगे
बढ़ा
तो
उन्होंने
अमिताभ
बच्चन
की
फिल्म
‘मोहब्बतें’
का
जिक्र
कर
एक्टर
को
डांटना
शुरू
कर
दिया।
कंटेस्टेंट
की
बात
सुनकर
अमिताभ
बच्चन
भी
हैरान
रह
गए
और
शो
छोड़कर
जाने
की
बात
करने
लगे।

फिल्म मोहब्बते को लेकर एक्टर की लगाई फटकार

फिल्म
मोहब्बते
को
लेकर
एक्टर
की
लगाई
फटकार

दरअसल,
जबलपुर
के
रहने
वाले
राजेंद्र
गुप्ता
पेशे
से
एक
प्राइवेट
स्कूल
के
प्रिंसिपल
हैं।
जिसमें
करीब
200
छात्र
पढ़ते
हैं।
इस
शो
को
आगे
बढ़ाते
हुए
अमिताभ
बच्चन
जैसे
ही
उनसे
सवाल
करने
लगते
हैं
कि
तभी
कंटेंस्टेंट
ने
बिग
बी
की
फिल्म
मोहब्बत
को
लेकर
फटकार
लगाई।
उन्होंने
कहा
कि,
मैंने
शाहरुख
खान
और
अमिताभ
बच्चन
की
फिल्म
मोहब्बतें
देखी
थी,
जिसमें
बिग
बी
ने
एक
सख्त
प्रिंसिपल
का
किरदार
निभाया
था।
जो
कि
मुझे
काफी
पसंद
भी
आई।

कंटेस्टेंट ने कहा- 'आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था'

कंटेस्टेंट
ने
कहा-
‘आपको
ऐसा
नहीं
करना
चाहिए
था’

उन्होंने
आगे
उनके
किरदार
के
बारे
में
बात
करते
हुए
कहा
कि,
‘अमिताभ
ने
इस
फिल्म
में
एक
खड़ूस
और
सख्त
हेडमास्टर
का
किरदार
निभाया
और
सभी
बच्चे
उनसे
डरते
भी
थे।
बिग
बी
ने
सवाल
किया
कि
वह
उन्हें
ये
सब
क्यों
बता
रहे
हैं।
तभी
राजेंद्र
कहते
हैं
कि,
‘आपको
ऐसा
नहीं
करना
चाहिए
था
क्योंकि
बच्चे
सिर्फ
प्यार
मांगते
हैं’।

बिग बी ने कही शो छोड़ने की बात

बिग
बी
ने
कही
शो
छोड़ने
की
बात

कंटेस्टेंट
की
यह
बात
सुनकर
अमिताभ
बच्चन
हैरान
हो
जाते
हैं
और
वह
शो
छोड़कर
जाने
की
बात
कहते
हैं।
अमिताभ
बच्चन
ने
कहा
कि,
‘मुझे
नहीं
खेलना,
मुझे
घर
जाना
है।
जब
से
आए
हैं
मुझे
डांट
पड़
रही
है’।
अमिताभ
बच्चन
का
ये
रिएक्शन
देख
मौजूदा
ऑडियंस
अपनी
हंसी
नहीं
रोक
पाई।

 ऑडियंस नहीं रोक पाई हंसी

ऑडियंस
नहीं
रोक
पाई
हंसी

हालांकि
ये
कंटेस्टेंट
यहीं
नहीं
रूके
उन्होंने
अमिताभ
बच्चन
से
आगे
कहा
कि,
‘आपने
अपने
किरदार
के
हिसाब
से
काम
किया,
लेकिन
फिर
भी
प्यार
को
जीतने
नहीं
दिया
और
इसलिए
अपनी
बेटी
को
खो
दिया’।
कंटेस्टेंट
की
ये
सब
सुनकर
बिग
बी
कहते
हैं
कि,
‘मैं
सच
में
अब
नहीं
खेलना
चाहता
हूं।
मैं
घर
जा
रहा
हूं’।
दोनों
की
इन
मजेदार
बातों
ने
फैंस
को
खूब
एंटरटेन
किया।

अमिताभ बच्चन करते हैं कंटेस्टेंट संग मस्ती

अमिताभ
बच्चन
करते
हैं
कंटेस्टेंट
संग
मस्ती

बता
दें
कि
कौन
बनेगा
करोड़पति
शो
में
भारत
के
कोने-कोने
से
कई
कंटेस्टेंट
अपनी
किस्मत
आजमाने
आते
हैं।
कुछ
अपनी
मेहनत
के
बल
पर
करोड़ों
जीतकर
जाते
हैं
तो
कुछ
कंटेस्टेंट
सिर्फ
अमिताभ
बच्चन
से
मिलने
के
लिए
शो
में
भाग
लेते
हैं।
वहीं
अमिताभ
भी
कंटेस्टेंट
के
साथ
खूब
मस्ती
करते
हैं।
यही
वजह
है
कि
फैंस
इस
शो
सदियों
से
खूब
पसंद
कर
रहे
हैं।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने खो दिया अपना करीबी दोस्त, फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे एक खास दोस्त....'ये
भी
पढ़ें:
Amitabh
Bachchan:
अमिताभ
बच्चन
ने
खो
दिया
अपना
करीबी
दोस्त,
फोटो
शेयर
कर
लिखा,
‘मेरे
एक
खास
दोस्त….’



Source link