कर्नाटक चुनाव 2023: बेटे विजयेंद्र को सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव में क्‍यों नहीं उतारना चाहते येदियुरप्‍पा?


कर्नाटक चुनाव 2023 में बीएस येदियुरप्‍पा वरुणा सीट से सिद्धारमैया के खिलाफ क्‍यों बेटे विजयेंद्र को क्‍यों नहीं खड़ा करना चाहते हैं।

India

oi-Bhavna Pandey

29 09 2019 22 27 50 1490

Google Oneindia News
patient 2
bjp

कर्नाटक
विधानसभा
चुनाव
2023
की
तारीखों
का
ऐलान
होते
ही
राज्‍य
की
राजनीति
में
महत्वपूर्ण
घटनाक्रम
हुए
हैं।
भाजपा
के
वरिष्‍ठ
नेता
और
कर्नाटक
के
पूर्व
मुख्‍यमंत्री
के
बेटे
बीवाई
विजयेंद्र
के
लिए
कहा
जा
रहा
था
कि
उन्‍हें
पूर्व
सीएम
सिद्धारमैया
के
खिलाफ
वरुणा
सीट
से
उतारा
जाएगा।
हालांकि
बीजेपी
के
वरिष्ठ
नेता
बीएस
येदियुरप्पा
के
इस
बात
से
सहमत
नहीं
होने
से
कई
सवाल
खड़े
हो
गए
है।
अब
ये
सवाल
उठ
रहा
है
कि
आखिर
येदिुरप्‍पा
अपने
बेटे
को
वरुणा
सीट
से
कांग्रेस
के
उम्‍मीदवार
सिद्धारमैया
के
खिलाफ
क्‍यों
नहीं
चुनाव
मैदान
में
उतारना
चाहते
हैं?

yrdurappaamitshah

बता
दें
बीएसवाई
यानी
येदियुरप्‍पा
ने
कहा
वरुणा
से
उनके
बेटे
विजयेंद्र
को
उतारने
का
दबाव
उन
पर
पहले
से
ही
है।
येदियुरप्पा
ने
इससे
बहुत
पहले
कहा
था
कि
दबाव
के
बावजूद
उन्हें
शिकारीपुरा
से
चुनाव
लड़ना
चाहिए,
इसलिए
विजयेंद्र
वरुण
के
चुनाव
लड़ने
का
सवाल
ही
नहीं
उठता।
येदियुरप्‍पा
ने
स्‍पष्‍ठ
तौर
पर
कहा
विजयेंद्र
अपने
निर्वाचन
क्षेत्र
शिमोगा
जिले
के
शिकारीपुर
से
चुनाव
लड़ेंगे,
इसलिए
उन्हें
वरुणा
से
चुनाव
लड़ने
के
लिए
कहने
का
कोई
सवाल
ही
नहीं
है।

BS Yeddyurappa

वहीं
विजयेंद्र
ने
इस
बयान
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
कहा
कि
बीजेपी
के
पास
खुद
की
ताकत
है,
वह
पार्टी
के
फैसले
का
पालन
करेंगे,
उन्होंने
कहा
‘उनका
बयान
सही
है,
लेकिन
मैंने
कहा
है
कि
मैं
शिकारीपुरा
से
चुनाव
लड़ना
चाहता
हूं।
मैं
इसे
पार्टी
नेताओं
तक
पहुंचा
दूंगा।
इस
प्रकार,
विजयेंद्र
ने
भी
कहा
कि
मैसूर
में
वरुणा
से
चुनाव
लड़ने
का
कोई
सवाल
ही
नहीं
है।
याद
रहे
विजयेंद्र
के
वरुणा
से
चुनाव
लड़ने
पर
हाईकमान
भी
राजी
हो
गया
था।
हालांकि
येदियुरप्पा
ने
कहा
कि
मैंने
अपनी
सहमति
नहीं
दी
है!

karnatkabjp

क्‍या
बेटे
के
भविष्‍य
की
सता
रही
येदियुरप्‍पा
को
चिंता?

हालांकि
कर्नाटक
के
शक्तिशाली
लिंगायत
नेता,
बीएसवाई
के
भाषण
ने
राजनीतिक
हलकों
में
कई
बहसें
छेड़
दी
हैं।
सवाल
उठ
रहा
है
कि
क्‍या
बीएसवाई
अपने
बेटे
के
भविष्य
को
लेकर
चिंतित
हैं?
याद
रहे
येदियुरप्‍पा
के
बेटे
विजयेंद्र
ने
पहली
बार
चुनावी
राजनीति
में
कदम
रखा
है।
अगर
ऐसा
है
तो
कहा
जा
सकता
है
कि
राज्य
के
सबसे
मजबूत
नेता
सिद्धारमैया
से
मुकाबला
करना
बेहद
मुश्किल
काम
होगा।
ये
ही
कारण
है
कि
येदियुरप्‍पा
नहीं
चाहते
कि
उनके
बेटा
सिद्धारमैया
के
खिलाफ
अपना
पहला
चुनाव
लड़े।

bjp

येदियुरप्‍पा
को
ये
है
डर

राजनीति
के
जानकारों
के
अनुसार
वरुणा
में
अगर
विजयेंद्र
चुनाव
में
खड़े
होते
हैं
और
हार
जाते
हैं
तो
इससे
उनके
राजनीतिक
भविष्य
पर
भारी
असर
पड़ेगा।
कहा
जा
रहा
है
कि
येदियुरपाा
को
इस
बात
की
भी
चिंता
हो
सकती
है
कि
बीजेपी
के
भीतर
येदियुरप्‍पा
का
विरोधी
गुट
विजयेंद्र
को
हरा
सकता
है।

सिद्धारमैया
और
येदियुरप्पा
के
संबंध

हालांकि
सिद्धारमैया
और
येदियुरप्पा
अलग-अलग
पार्टियों
से
हैं
लेकिन
उन्होंने
कभी
भी
दुश्मन
के
रूप
में
काम
नहीं
किया।
हालांकि
उन्‍होंने
कई
मौकों
पर
राजनीतिक
जवाबी
हमले
किए
हैं,
वे
व्यक्तिगत
रूप
से
उनके
सौहार्दपूर्ण
संबंध
रहे
हैं।

क्‍या
सिद्धारमैया
के
आखिरी
चुनाव
में
अडंगा
डालना
चा‍हते
सिद्धारमैया?

इसके
अलावा
सिद्धारमैया
पहले
ही
ऐलान
कर
चुके
हैं
कि
यह
उनका
आखिरी
चुनाव
होगा।
इस
बात
को
देखते
हुए
यह
भी
कहा
जा
रहा
है
कि
बीएसवाई
ने
सोचा
होगा
कि
पिछले
चुनाव
में
सिद्धारमैया
के
लिए
मुश्किल
नहीं
होनी
चाहिए

सामने
आए
इन
तमाम
सवालों
का
येदियुरप्पा
को
जवाब
देना
है।

10
मई
को
होगा
मतदान

बता
दें
कर्नाटक
में
10
मई
को
चुनाव
होंगे
और
13
मई
को
नतीजे
आएंगे।
कांग्रेस
की
पहली
लिस्ट
में
सिद्धारमैया
का
नाम
है।
वह
वरुणा
निर्वाचन
क्षेत्र
से
चुनाव
लड़ेंगे।
सिद्धारमैया
ने
कहा
कि
वह
कोलार
से
भी
चुनाव
लड़ेंगे।
कांग्रेस
की
दूसरी
लिस्ट
अगले
हफ्ते
आएगी।

कर्नाटक चुनाव 2023: ओपिनियन पोल बता रहे बनेगी त्रिशंकु विधानसभा, जानें पहले कब-कब हुआ ऐसाकर्नाटक
चुनाव
2023:
ओपिनियन
पोल
बता
रहे
बनेगी
त्रिशंकु
विधानसभा,
जानें
पहले
कब-कब
हुआ
ऐसा

Recommended
Video

hqdefault

Karnataka
Election
2023:
PM
Modi
के
प्रोग्राम
को
लेकर
Rahul
Gandhi
का
खास
प्लान?
|
वनइंडिया
हिंदी

  • newproject 2023 04 01t113020 257 1680328823
    कर्नाटक चुनाव 2023 : पिछले 4 चुनाव में 3 बार किसी को पूर्ण बहुमत नहीं, बार-बार त्रिशंकु विधानसभा क्यों ?
  • karntka1 1680282761
    कर्नाटक चुनाव में क्‍या पार्टियां महिलाओं पर लगाएंगी दांव, देखें क्‍या कहता है 2018 चुनाव के जीत का आंकड़ा
  • newproject 2023 03 31t203628 989 1680275967
    कर्नाटक: बीजेपी MLA पर भगवान राम की प्रतिमा पर चढ़ने का लगा आरोप ,शुरू हुआ विवाद, देखिए Video
  • kumarswami 1680266365
    कर्नाटक में ‘दही’ पर मचे बवाल पर कुमारस्‍वामी बोले- ये भूल नहीं भाजपा की ये साजिश है, जताया ये अंदेशा
  • newproject 2023 03 31t180751 935 1680266284
    Karnataka election 2023: क्यों जो पार्टी पुराने मैसूर में जीतेगी, वही कर्नाटक में राज करेगी?
  • aapflag 1680255989
    Karnataka Election: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 60 प्रत्याशियों के नाम
  • bjp1 1680254248
    कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका, Kudligi विधायक गोपालकृष्ण ने दिया इस्‍तीफा,कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
  • bommai 1680252757
    चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई की कार को रोककर की जांच, जानें पूरा मामला
  • jds 991 1680244365
    Karnataka: कौन हैं JDS विधायक गौरी शंकर, जिन्हें HC ने किया अयोग्य करार?
  • newproject 2023 03 31t112228 556 1680241953
    कर्नाटक चुनाव 2023 : वो बारिश का मौसम- वो राहुल का भाषण, फिर मां के जूतों के फीते बांधना
  • siddharamaia 1680240283
    कर्नाटक चुनाव: बार-बार हार फिर भी कोलार से प्यार, जानें सिद्धारमैया यहां से चुनाव लड़ने के लिए क्यों अड़े हैं?
  • karnatkabjp 1680200681
    Karnataka election 2023 में क्‍या भाजपा बदल पाएगी 1985 के बाद का ये इतिहास,क्‍या टूटेगा ये मिथक?

English summary

Karnataka Elections 2023: Why Yeddyurappa does not want to field Betevijayendra against Siddaramaiah



Source link