कंगना रनौत ने युवा पीढ़ी को बताया ‘गाजर-मूली’ जैसा, कहा- वो तो सेक्स करने में भी…


ऐप पर पढ़ें

फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा कंगना रनौत अब अपने विवादों से चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर कंगना खुलकर अपन बात रखती हैं। कुछ समय के लिए उनका ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया गया था लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा तब वह केवल इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने विचारों को साझा करती थीं। बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स से लेकर मेकर्स तक कंगना के निशाने पर रहे हैं। इस बार कंगना ने आजकल की यंग जनरेशन पर तीखा हमला किया है।

‘तुरंत सफलता हासिल करना चाहते हैं जेन जी’

कंगना ने एक पोस्ट पर रिएक्ट किया जो कि एक यंग लड़के के बारे में था कि वह सेना में जाने के लिए फिट नहीं था। उन्होंने जेन जी कही जानी वाली पीढ़ी को गाजर मूली कहा है। कंगना यह भी कहती हैं कि कैसे हर कोई बिना मेहनत के तुरंत सफलता हासिल कर लेना चाहता है। अपने लंबे पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, ‘जेन जी… हाहा उनके हाथ-पैर छड़ी के जैसे होते हैं, वो अपना ज्यादातर समय फोन पर बिताते हैं ना कि असल में बातचीत करके, ऑब्जर्व करने और पढ़ने में वो लगातार असमर्थ रहते हैं। वो मानते हैं कि उन्हें बस बॉस का पोस्ट चाहिए जिसका वो सम्मान नहीं करते क्योंकि उनके बॉस अनुशासन में विश्वास करते हैं और कड़ी मेहनत कहते हैं। जेन जी केवल तुरंत सफलता हासिल करने वालों का सम्मान करते हैं।‘ 

गाजर मूली जैसा बताया जेन जी को

कंगना आगे कहती हैं, ‘जेन जी स्टारबक्स और एवाकाडो टोस्ट पसंद करते हैं लेकिन वो एक घर नहीं खरीद सकते, वो रेंट पर ब्रांडेड कपड़े खरीदते हैं जिससे सोशल मीडिया पर इम्प्रेस किया जा सके लेकिन वो वादा करने और शादी से नफरत करते हैं। स्टडीज यह भी दिखाती है कि वो सेक्स करने में भी बहुत आलसी होते हैं। जेन जी वाकई गाजर मूली जैसे होते हैं।‘

11 1677853590

शूटिंग में व्यस्त हैं कंगना

कंगना इस वक्त हैदराबाद में ‘चंद्रमुखी 2‘ की शूटिंग कर रही हैं। यह तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी‘ का सीक्वल है। फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका ने लीड रोल किया था। ‘चंद्रमुखी 2‘ में कंगना राजा की सभा में डांसर के रोल में हैं। वह तमिल एक्टर राघव लॉरेंस के अपोजिट हैं। 

 



Source link