Kajol: कैसे गोरी हो गईं काजोल? एक्ट्रेस ने मजेदार अंदाज में जवाब


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल हमेशा जीता है। काजोल के खाते में कई बेहतरीन फिल्में शुमार हैं, जिन्हें एक ओर जहां क्रिटिक्स- दर्शकों ने काफी पसंद किया तो दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा काम किया। काजोल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और कई बार उन्हें उन के स्किन कलर को लेकर भी ट्रोल किया जाता है और कहा जाता है कि उन्होंने स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी करवाई है। ऐसे में अब काजोल ने इसका जवाब दिया है।

कैसी गोरी हुईं काजोल?

काजोल ने जब बॉलीवुड में एंट्री की थी तो उनका स्किन कलर गोरा नहीं था। यानी उनका स्किन कलर बहुत साफ नहीं था। लेकिन धीरे धीरे कालोज का स्किन कलर अब काफी गोरा हो गया है। ऐसे में कई बार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है कि उन्होंने स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी करवाई है। ऐसे में अब काजोल ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, इस पर उन्होंने मास्क से पूरा चेहरा ढका हुआ है और साथ ही गॉगल से आंखें भी ढकी हैं। इस के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा- ‘उन सभी लोगों के लिए जो मुझसे पूछते हैं कि मैं गोरी कैसे हुई?’

 

kajol 1675990964

काजोल का सिनेमाई करियर

बता दें कि काजोल आखिरी बार फिल्म सलाम वैंकी में नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। दिसंबर में रिलीज होने के बाद अब फिल्म जी5 पर रिलीज हो गई है। वहीं जल्दी ही काजोल, वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में नजर आएंगी। जो इस ही नाम की वेब सीरीज का इंडियन अडेप्टेशन है।

 



Source link