Joint Family: 10 लीटर दूध रोज, एक वक्त की सब्जी का 1200 खर्चा, एक छत के नीचे 4 पीढ़ियों के 72 लोग


 महाराष्ट्र की इस फैमिली में 72 मेंबर्स

महाराष्ट्र
की
इस
फैमिली
में
72
मेंबर्स

वैसे
तो
संयुक्त
परिवार
में
ज्यादातर
20
से
25
लोगों
को
समूह
होता
है,
लेकिन
महाराष्ट्र
की
इस
फैमिली
में
72
मेंबर्स
के
बारे
में
जानकर
हर
कोई
हैरान
है।
मन
में
जो
सबसे
पहले
सवाल
आता
है,
वो
यह
है
कि
यह
परिवार
रहता
कैसे
होगा?
खाने
से
लेकर
घर
का
खर्चा
कितना
होगा?
ऐसे
में
जानिए
इस
संयुक्त
विशाल
परिवार
के
बारे
में
सबकुछ।

कर्नाटक से 100 साल पहले आया था सोलापुर परिवार

कर्नाटक
से
100
साल
पहले
आया
था
सोलापुर
परिवार

सोशल
मीडिया
पर
सोलापुर
का
यह
परिवार
काफी
पॉपुलर
हो
गया
है।
इस
परिवार
यूजर्स
जमकर
प्यार
लूटा
रहे
हैं।
बीबीसी
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
इस
महाराष्ट्रीयन
परिवार
की
चार
पीढ़ियां
हैं,
जिनमें
बुजुर्ग
लोग,
पुरुष,
महिलाएं
और
बच्चे
शामिल
हैं।
एक
ही
छत
के
नीचे
रहते
हैं,
जो
एक
सुंदर
भारतीय
संयुक्त
परिवार
का
तस्वीर
साझा
कर
रही
है।
दरअसल,
ये
दोईजोडे
परिवार
कर्नाटक
का
है,
लेकिन
करीब
100
साल
पहले
सोलापुर

गया,
जिसके
बाद
यहीं
आकर
बस
गया।
परिवार
के
लोग
कई
तरह
के
बिजनेस
में
हैं।

10 लीटर दूध रोज, एक वक्त की सब्जी का 1200 खर्चा

10
लीटर
दूध
रोज,
एक
वक्त
की
सब्जी
का
1200
खर्चा

वहीं
खान-पान
की
बात
करें
तो
आपको
हैरानी
होगी
कि
इस
परिवार
में
रोजाना
10
लीटर
दूध
की
जरूरत
होती
है।
इसी
के
साथ
एक
टाइम
के
खाने
के
लिए
1
हजार
से
1200
रुपये
की
सब्जियों
आती
हैं।
अगर
कभी
घर
में
नॉनवेज
बनता
है
तो
यहीं
खर्चा
3
से
4
गुना
हो
जाता
है।

40 से 45 हजार आता है बिजली का बिल

40
से
45
हजार
आता
है
बिजली
का
बिल

घर
के
बिजली
के
खर्चे
की
बात
करें
तो
एक
महीने
में
लाइट
का
बिल
40
से
45
हजार
के
बीच
आता
है।
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
परिवार
का
सदस्य
अश्विन
डोइजोडे
ने
बताया
कि
ऐसे
में
बड़ा
परिवार
होने
की
वजह
से
जरूरत
ज्यादा
है,
इसलिए
हम
एक
साथ
चीजें
खरीदते
हैं,
जो
काफी
किफायती
पड़
जाता
है।

जानिए घर की महिलाओं ने क्या कहा?

जानिए
घर
की
महिलाओं
ने
क्या
कहा?

इस
बीच
परिवार
की
महिलाओं
ने
कहा
कि
शुरू
में
उन्हें
परिवार
के
सदस्यों
की
संख्या
के
बारे
में
चिंता
थी,
लेकिन
अब
वे
पूरे
परिवार
के
साथ
अच्छी
से
घुलमिल
गईं
हैं।
परिवार
की
बहू
नैना
डोइजोडे
ने
कहा
कि
शुरुआत
में
मुझे
इस
परिवार
के
इतने
बड़े
होने
से
डर
लगता
था।
लेकिन
सभी
ने
मेरी
मदद
की।
मेरी
सास,
बहन
और
देवर
ने
मुझे
घर
में
बसने
में
मदद
की।
परिवार
का
खर्चा
काफी
ज्यादा
है,
लेकिन
अपने
घर
के
खर्चें
और
बिजनेस
में
सफलता
के
लिए
सारे
लोग
संयुक्त
परिवार
को
इसकी
सफलता
बताते
हैं।



Source link