Johnson & Johnson news: जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर बनाएगी लेकिन बेचेगी नहीं… जानिए क्या है मामला


मुंबई: अमेरिका की फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (J&J) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कंपनी के बेबी पाउडर के नमूनों की नए सिरे से जांच का आदेश दिया। इसके साथ ही अदालत ने कंपनी को उत्पाद (बेबी पाउडर) बनाने की अनुमति दी, लेकिन उसे बेचा नहीं जा सकेगा। कंपनी ने राज्य सरकार के दो आदेशों को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी। इनमें से 15 सितंबर के आदेश में लाइसेंस रद्द करने और 20 सितंबर के आदेश में कंपनी के बेबी पाउडर का उत्पादन और बिक्री को तुरंद बंद करने के लिए कहा गया था। ये आदेश राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के संयुक्त आयुक्त और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने जारी किये थे। न्यायमूर्ति एस वी गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति एस जी डिगे की खंडपीठ ने बुधवार को एफडीए को निर्देश दिया कि वह तीन दिनों के भीतर मुंबई के मुलुंड इलाके में कंपनी के कारखाने से नए नमूने ले।

इसके बाद इन नमूनों को तीन प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। इनमें दो सरकारी और एक निजी लैब होगी। अदालत ने कहा कि नमूने केंद्रीय दवा परीक्षण प्रयोगशाला (पश्चिमी क्षेत्र), एफडीए लैब और इंटरटेक लैबोरेटरी को जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसके बाद इन प्रयोगशालाओं को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। कंपनी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रवि कदम ने मांग की कि अदालत तब तक कंपनी को कम से कम उत्पाद के विनिर्माण की अनुमति दे। पीठ ने कहा, ‘याचिकाकर्ता को सरकार ने बेबी पाउडर की बिक्री या वितरण से रोक दिया है। कंपनी को इस आदेश का पालन करना होगा। अगर कंपनी उत्पाद का निर्माण करना चाहती है तो यह उसके अपने जोखिम पर होगा।’ मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

navbharat times

Cancer risk from dry shampoos: Dove और Tresemme से कैंसर का खतरा! Unilever ने वापस मंगाए कई तरह के ड्राई शैंपू
कैंसर का खतरा
जॉनसन एंड जॉनसन भारत में काफी पुराने समय से अपने प्रोडक्ट बेच रही है। देश में इस अमेरिकी कंपनी के बेबी प्रोडक्ट्स काफी पसंद भी किए जाते हैं। भारत के ज्यादातर घरों में शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर इस कंपनी के ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता आ रहा है। भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के अलावा बेबी शैम्पू, बेबी सोप और बेबी ऑयल भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।

navbharat timesJ&J Baby Powder : क्या भारत में बैन हो जाएगा जॉनसन एंड जॉनसन का यह बेबी पाउडर? बाल आयोग की तरफ से आ गया बड़ा बयान
जॉनसन एंड जॉनसन ने अगस्त 2022 में कहा था कि साल 2023 से वह टैल्कम पाउडर का उत्पादन बंद कर देगी। कंपनी का कहना है कि वह इसके उत्पादन के कारण होने वाले मुकदमों से परेशान हो चुकी है इसलिए उसने यह फैसला लिया है। कंपनी ने अमेरिका और कनाडा में टैल्कम पाउडर का उत्पादन पहले ही बंद कर दिया है। बीते कुछ वर्षों में कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर होने के आरोप लग चुके हैं। इसके कारण कंपनी को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी है। कैंसर की आशंका वाली रिपोर्ट सामने आने पर कंपनी के उत्पादों की बिक्री में भी काफी गिरावट देखने को मिली थी।



Source link