ऐप पर पढ़ें
जया बच्चन पपराजी के सामने कई बार गुस्से में दिखी हैं। चाहे बार-बार पपराजी का फ्लैश करना हो या किसी भी मौके पर फोटो खींचना हो, जया बच्चन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। इस वजह से वो कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। गुरुवार को जया बच्चन फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला की पार्टी में पहुंचीं जहां उनका मूड इस बार बिल्कुल ही बदला हुआ दिखा। यूजर्स ने जब उनका वीडियो देखा तो वो भी हैरान रह गए आखिर आज वह इतना स्माइल कैसे कर रही हैं। जया बच्चन ने भी इस बात का जिक्र किया कि वह मुस्कुरा रही हैं।
जया ने अपनी स्माइल का किया जिक्र
जया और संदीप खोसला मिले तो एक दूसरे को गले लगाया। पपराजी के सामने संदीप कहते हैं, उनका व्यवहार जैसा है वह रियल हैं। पपराजी से जया कहती हैं, ‘देखा कितना स्माइल करती हूं मैं।‘ इसके बाद वह एक पपराजी के नमस्ते का हंसते हुए जवाब देती हैं। वह पूरे टाइम कूल मूड में नजर आती हैं। वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए।
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, ‘इसको आज घरवाले समझा के भेजे होंगे कि अच्छे से व्यवहार करना।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मुझे लगता है यह आज की ब्रेकिंग न्यूज है।‘ एक अन्य ने कहा, ‘इतने अच्छे से क्यों बात कर रही है? सब ठीक तो है ना?‘ एक यूजर कहते हैं, ‘चलो उसने खुद को बदल लिया ये अच्छी बात है।‘
लंबे समय बाद वापसी
जया के अलावा उनकी बेटी श्वेता नंदा भी पार्टी में मौजूद रहीं। जया की फिल्मों की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ में लंबे समय बाद नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हैं। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।