Jandhan Yojana: गरीबों की बल्ले-बल्ले, सरकार दे रही ऐसी सुविधा कि तुरंत पाएं 10,000 रुयये – Times Bull


नई दिल्लीः मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में पीएम जनधन योजना के तहत बड़ी संख्या में अकाउंट ओपन करवाए थे। सरकार की इस मुहिम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था,जिसका रिस्पॉन्स भी अच्छा मिला। सरकार अब जनधन योजना के तहत लोगों की मदद को कई धांसू स्कीम चला रही है, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं।

इस बीच अगर आपका अकाउंट जनधन योजना के तहत ओपन है तो फिर यह खबर बडे़ ही काम की साबित होने जा रही है। सरकार जनधन योनजा से लिंक लोगों को 10,000 रुपये का लाभ देने का काम कर रही है। अगर आपका अकाउंट जीरो है फिर भी आप आराम से 10 हजार रुपये की राशि निकाल सकते हैं। सरकार की इस स्कीम को देख हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इसका फायदा लोग बड़ी संख्या में उठा रहे हैं।

जानिए कैसे मिलेगा 10,000 रुपये का फायदा

मोदी सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों को 10,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या प्लन है तो जान लें। सरकार ऑवर ड्राफ्ट के तहत लोगों को 10 हजार रुपये का फायदा दे रही है, जो मौका आपने गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा। पहले जनधन खाताधारकों को ऑवरड्राफ्ट के तौर पर 5 हजार रुपये का फायदा मिल रहा था, लेकिन इस रकम को बढ़ाकर सीधे 10,000 कर दिया गया है।

जानिए क्या है जरूरी नियम

सरकार द्वारा ऑवर ड्राफ्ट की फेसिलिटी जनधन खाताधारकों को देने का काम किया जा रहा है, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। जन धन अकाउंट 6 महीने पुराना होना आवश्यक है। साथ ही इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर 2,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट राशि देने का काम किया जा रहा है।

यूं ओपन कराएं अकाउंट

मोदी सरकार ने पीएम जनधन योजना का जब से आगाज किया है तभी से लोगों को बंपर फायदा मिल रहा है। किसी भी बैंक में जाकर जनधन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है, तो आप उसे जनधन अकाउंट में बदल सकते हैं। भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, वह इस योजना के तहत जनधन खाता खुलवा सकता है।



Source link