रायसीना डायलॉग 2023 में पीएम मोदी, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भाग लिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित इस समारोह में इटली की पीएम ने क्या कहा? जानिए
India
oi-Jyoti Bhaskar


Raisina
Dialogue
2023
Italian
PM
Giorgia
Meloni
और
PM
Modi
समेत
भारत
के
विदेश
मंत्री
S
Jaishankar
के
बीच
संवाद
का
मंच
बना।
राष्ट्रीय
राजधानी
नई
दिल्ली
में
आयोजित
इस
समारोह
के
दौरान
इतालवी
पीएम
जियोर्जिया
मेलोनी
ने
रूस
और
यूक्रेन
के
बीच
युद्ध
की
विभीषिका
और
मानवीय
त्रासदी
का
जिक्र
किया।
जानिए
उन्होंने
और
क्या
कहा
Raisina
Dialogue
2023
आठवां
संस्करण
गुरुवार
को
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी,
इटली
की
महिला
प्रधानमंत्री
जियोर्जिया
मेलोनी
और
भारत
के
विदेश
मंत्री
डॉ.
एस
जयशंकर
दिल्ली
में
रायसीना
डायलॉग
2023
में
शामिल
हुए।
रायसीना
डायलॉग
2023
के
आठवें
संस्करण
में
इटली
की
प्रधानमंत्री
मुख्य
अतिथि
और
मुख्य
वक्ता
हैं।
I
witnessed
reality
on
ground
in
Kiev
last
week.Russia’s
attack
not
only
an
act
of
war
or
a
localised
conflict.
It’s
an
act
against
territorial
integrity
of
a
soverign
nation
in
violation
of
fundamental
principle
of
global
order
that
enables
intn’l
community
to
thrive:
Italian
PM
pic.twitter.com/3ZUAweJG5n—
ANI
(@ANI)
March
2,
2023
यूक्रेन
और
रूस
के
युद्ध
पर
क्या
बोलीं
इतालवी
PM
इतालवी
पीएम
ने
अपने
संबोधन
के
दौरान
कहा,
“मैंने
पिछले
हफ्ते
कीव
में
जमीनी
हकीकत
देखी।
रूस
का
हमला
न
केवल
युद्ध
या
स्थानीय
संघर्ष
का
एक
कार्य
है।
यह
वैश्विक
व्यवस्था
के
मौलिक
सिद्धांत
के
उल्लंघन
में
एक
संप्रभु
राष्ट्र
की
क्षेत्रीय
अखंडता
के
खिलाफ
किया
गया
कार्य
है।
उन्होंने
कहा,
आधारभूत
सिद्धांतों
के
कारण
ही
अंतरराष्ट्रीय
समुदाय
एक
साथ
आगे
बढ़
रहा
है।
पीएम
मोदी
“दुनिया
भर
में
सबसे
पसंदीदा
नेताओं”
में
एक
इससे
पहले
दोनों
देशों
के
प्रधानमंत्रियों
ने
संयुक्त
प्रेस
वार्ता
भी
की।
इटली
की
प्रधानमंत्री
जियोर्जिया
मेलोनी
ने
रायसीना
डायलॉग
से
पहले
कहा
कि
भारत
जी20
के
अध्यक्ष
के
रूप
में
यूक्रेन
में
“न्यायपूर्ण
शांति”
और
शत्रुता
की
समाप्ति
के
लिए
वार्ता
प्रक्रिया
को
सुविधाजनक
बनाने
में
अहम
भूमिका
निभा
सकता
है।
मेलोनी
ने
कहा
कि
इटली
का
उद्देश्य
रक्षा
और
ऊर्जा
सुरक्षा
के
साथ-साथ
साइबर
सुरक्षा
और
अन्य
क्षेत्रों
में
भारत
के
साथ
अपनी
साझेदारी
को
मजबूत
करना
है।
उन्होंने
कहा
कि
पीएम
मोदी
“दुनिया
भर
में
सबसे
पसंदीदा
नेताओं”
में
से
एक
हैं।
Recommended
Video
Raisina
Dialogue
2022:
क्या
है
रायसीना
डायलॉग,
कब
तक
चलेगा,
कितने
देश
हिस्सा
लेंगे
|
वनइंडिया
हिंदी
जी20
शिखर
सम्मेलन
में
भारत
की
अध्यक्षता
अहम
राष्ट्रीय
राजधानी
के
हैदराबाद
हाउस
में
प्रधानमंत्री
मोदी
के
साथ
द्विपक्षीय,
क्षेत्रीय
और
वैश्विक
मुद्दों
पर
बातचीत
के
बाद
इटली
की
पीएम
ने
कहा,
बहुपक्षीय
समुदाय
को
एक
साथ
रखना
महत्वपूर्ण
है
और
हमें
उम्मीद
है
कि
भारत
की
अध्यक्षता
में
इसे
और
भी
अधिक
बेहतर
किया
जा
सकता
है।
मेलोनी
ने
कहा,
“प्रधानमंत्री
मोदी
जानते
हैं
कि
वह
हमारे
संबंधों
को
और
प्रगाढ़
करने
के
लिए
जी20
शिखर
सम्मेलन
और
हमारे
सहयोग
पर
भरोसा
कर
सकते
हैं।
मेरा
मानना
है
कि
हम
साथ
मिलकर
बहुत
कुछ
कर
सकते
हैं।”
क्षेत्रीय
अखंडता
को
पूरा
समर्थन
पीएम
मेलोनी
ने
कहा
कि
इटली
इस
संबंध
को
और
प्रगाढ़
करना
चाहता
है
और
“यही
कारण
है
कि
हमने
अपनी
साझेदारी
को
रणनीतिक
साझेदारी
में
बदलने
का
फैसला
किया
है
क्योंकि
हमारे
बीच
बहुत
ठोस
संबंध
हैं।”
इटली
की
प्रधानमंत्री
ने
कहा
कि
भारत
नेतृत्व
के
मामले
में
भी
बहुत
अच्छी
तरह
से
प्रतिनिधित्व
कर
सकता
है,
वैश्विक
दक्षिण
के
देशों
की
जरूरतों
का
प्रतिनिधित्व
कर
सकता
है।
उन्होंने
कहा,
हम
निश्चित
रूप
से
इस
प्रक्रिया
में
भारत
की
मदद
करना
चाहते
हैं।
प्रधानमंत्री
मोदी
इटली
की
स्थिति
को
अच्छी
तरह
से
जानते
हैं,
जो
यूक्रेन
की
क्षेत्रीय
अखंडता
को
पूरा
समर्थन
दे
रहा
है।
इटली
की
पहली
महिला
और
सबसे
युवा
PM
पीएम
मोदी
ने
कहा,
भारत
और
इटली
अपने
द्विपक्षीय
संबंधों
के
75
साल
पूरे
कर
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा,
भारत
अक्षय
ऊर्जा,
हाइड्रोजन,
आईटी,
टेलीकॉम,
सेमीकंडक्टर
और
अंतरिक्ष
के
क्षेत्र
में
इटली
के
साथ
अपने
संबंधों
को
और
मजबूत
करेगा।
प्रधानमंत्री
ने
पिछले
साल
के
चुनावों
में
इटली
की
पहली
महिला
और
सबसे
कम
उम्र
की
पीएम
बनने
के
लिए
मेलोनी
को
बधाई
भी
दी।
पहला
भारत
दौरा,
राजघाट
पर
श्रद्धांजलि
गौरतलब
है
कि
इटली
में
प्रधानमंत्री
पद
का
पदभार
ग्रहण
करने
के
बाद
भारत
की
अपनी
पहली
यात्रा
पर
पहुंचीं
मेलोनी
ने
महात्मा
गांधी
के
स्मारक,
राजघाट
पर
पुष्पांजलि
अर्पित
की।
पीएम
मेलोनी
के
साथ
उप-प्रधानमंत्री
और
विदेश
मंत्री
एंटोनियो
ताजानी
और
एक
उच्चाधिकार
प्राप्त
व्यापार
प्रतिनिधिमंडल
भी
भारत
का
दौरा
कर
रहा
है।
ये
भी
पढ़ें-
Meghalaya
Poll
Results:
CM
कॉनराड
संगमा
ने
शाह
से
मांगा
आशीर्वाद,
भाजपा
के
समर्थन
से
बनेगी
सरकार
English summary
Raisina Dialogue 2023 Italian PM Giorgia Meloni PM Modi EAM S Jaishankar