क्या फ्रिज के लिए जरूरी है वोल्टेज स्टेबलाइजर? नुकसान होने से पहले जान लें जरूरी बात


Stabilizer, Refrigerator, Stabilizer For Refrigerator, Do fridges have inbuilt stabilizer- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
स्टेबलाइज आपके फ्रिज के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट को खराब होने से बचाता है

Voltage Stabilizer for Refrigerator: हम अपने घर में कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और होम एप्लायंसेस का इस्तेमाल करते हैं जिसमें स्टेबलाइजर की जरूरत होती है। एसी जैसे प्रोडक्ट तो स्टेबलाइजर के बिना उपयोग में ही नहीं लाए जाते। अधिकांश लोग फ्रिज में भी स्टेबलाइजर का उपयोग करते हैं, लेकिन क्या एसी की तरह फ्रिज में स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है? आज आपको बताते हैं कि फ्रिज में स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत होती है या नहीं और अगर आप इसका उपयोग नहीं करते तो इससे फ्रिज में क्या असर पड़ेगा।

प्रजेंट टाइम में जितनी भी दिग्गज कंपनियां रेफ्रिजरेटर बनाती है वे इनके पॉवर कंजप्शन को इस तरह से डिजाइन करती हैं कि फ्रिज 100-290 Volts के बीच में ऑपरेट हो सके। इस तरह के फ्रिज में वोल्टेज को मेंटेन करने के लिए स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं होती। अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां बिजली की सप्लाई में ज्यादातर अप-डाउन्स बने रहते हैं वहां पर स्टेबलाइजर जरूरी हो जाता है।

अगर आपके क्षेत्र में अचानक से वोल्टेज हाई हो जाता है या फिर वोल्टेज लो चला जाता है तो इससे फ्रिज के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेट्स खराब हो सकता है। इससे कंप्रेसर पर भी असर पड़ता है। अगर कंप्रेसर खराब हुआ तो आपका ज्यादा नुकसान हो सकता है। ऐसे में पहले से स्टेबलाइजर लगाना ज्यादा बेहतर रहेगा। 

स्टेबलाइज फ्रिज हो या फिर दूसरा को प्रोडक्ट हमेंशा वोल्टेज की सप्लाई को मेंटेन करता है ताकि वह सामान सेफ लिमिट में चल सके। अगर सीधे तरीके से समझें तो जहां पर बिजली की सप्लाई में उतार चढ़ाव बहुत अधिक रहता है वहां स्टेबलाइज की आवश्यकता होती है लेकिन, अगर आपके क्षेत्र में वोल्टेज ठीक आता है तो फ्रिज को बिना स्टेबलाइज के चला सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा है एक गजब का फीचर, प्राइवेसी रहेगी मेंटेन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link