पॉपिंग साउंड: अगर आपको पॉपिंग साउंड मिल रही है तो हो सकता है कि आपके हीटर के टैंक में नीचे की तरफ बहुत गंदगी जम गई हो। अगर टैंक को समय-समय पर साफ न किया जाए तो नीचे की तरफ गंदगी जम जाती है जिससे इस तरह की साउंड आने लगती है। पानी में हीट बनाने वाले मिनरल्स होते हैं जो पानी में मौजूद होते हैं। यह ओवरहीट हो जाते हैं और प्रेशर बिल्ड करते हैं। इसका परिणाम ये होता है कि पानी में जो गंदगी जिसे सेडिमेंट भी कहा जाता है, होती है वो पॉपिंग साउंड करने लगती है। लंबे समय तक ऐसा होना टैंक को खराब कर सकता है।
हमिंग साउंड: अगर वॉटर का हीटर एलीमेंट लूज हो गया है तो यह साउंड आती है। इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर्स में गैस बर्नर्स नहीं होते हैं। इनमें केवल एक हीटिंग एलीमेंट होता है। अगर पानी एक निश्चित टैम्प्रेचर से नीचे जाता है तो इलेक्ट्रिसिटी एलीमेंट को गर्म करता है और पानी में उबाल आना शुरू हो जाता है। इस दौरान अगर इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर हमिंग साउंड करता है तो इसका मतलब यह है कि हीटिंग एलीमेंट लूज हो गया है।
हैमरिंग या नॉकिंग नॉइस: अगर वॉटर हीटर में दिए गए पाइप्स ठीक से नहीं लगे होते हैं और एक दूसरे से टकराते रहते हैं तो हैमरिंग साउंड आती है। यह परेशानी ऐसे ही नहीं होती है यह पाइप्स के डैमेज होने पर ही होती है। अगर ऐसा होता है तो आपको किसी टेक्निशियन को बुलाकर इसे ठीक करना चाहिए।
स्क्रीचिंग साउंड: यह आवाज तब आती है जब वॉटर फ्लो को प्रतिबंधित कर दिया जाता है। जब पानी का वाल्व पूरी तरह से नहीं खुलता है, तो पानी एक पतली जगह से हाई प्रेशर पर निकलता है जिससे हाई पिच वाली साउंड आने लगती है। ऐसे में वॉटर वाल्व को पूरी तरह खोलना बेहद ही जरूरी है।
टैपिंग साउंड: कई वॉटर हीटर में हीटर के टॉप पर पाइप में हीट ट्रैप या चेक वाल्व होते हैं। ये स्पेशल साइज के वॉल्व गर्म पानी को ठंडा कर बाहर निकालते हैं। यह सुनिश्चित करते हैं कि पानी सही डायरेक्शन में बहे। लेकिन जैसे ही पानी वाल्वों के बीच से बहता है तो पानी के अलग-अलग टैम्प्रेचर से प्रेशर में बदलाव होता है और इससे टैपिंग साउंड सुनाई देती है।
सिजलिंग साउंड: अगर आपको लीकिंग साउंड सुनाई दे रही है तो आपको सावधान होना होगा। अगर आपके वॉटर हीटर के बाहर बहुत ज्यादा पानी आ रहा है तो आपको प्रोफेशनल अटैंशन की जरूरत है। वॉटर हीटर के लीक होने से ऐसी साउंड होती है।