IPL SRH 2022 Full Squad: देखें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट


FILE PHOTO OF KANE WILLIAMSON- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM
FILE PHOTO OF KANE WILLIAMSON

इंडियन प्रीमियर लीग के आगे आने वाले सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम तैयार कर ली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन शुरू होने से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें कप्तान केन विलियमसन के अलावा अब्दुल समद और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को रिटेन किया था। इस सीजन टीम ने कई बेहतरीन प्लेयर्स को शामिल किया है। सनराइजर्स की टीम साल 2016 में चैंपियन रह चुकी है। इस बार भी टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। 

नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि मुंबई इंडियन्स ने जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जो चोटिल होने के कारण इस सत्र में खेल भी नहीं पाएंगे। टीमों ने भारत के वर्तमान खिलाड़ियों पर बड़ी धनराशि खर्च की जबकि विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया। फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों को कोई तवज्जो नहीं दी।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम:

केन विलियमसन-14 करोड़ रुपये

अब्दुल समद -4 करोड़ रुपये
उमरान मलिक -4 करोड़ रुपये
वॉशिंगटन सुंदर (8.75 करोड़)
निकोलस पूरन (10.75 करोड़ रुपये) 
टी नटराजन -4 करोड़ रुपये
भुवनेश्वर कुमार – 4.2 करोड़ रुपये
प्रियम गर्ग- 20 लाख रुपये
राहुल त्रिपाठी- 8.5 करोड़ रुपये
अभिषेक शर्मा- 6.5 करोड़ रुपये
कार्तिक त्यागी- 4 करोड़ रुपये
श्रेयस गोपाल- 75 लाख रुपये
जे सूचित- 20 लाख रुपये
एडन मार्क्रम- 2.60 करोड़ रुपये
मार्को जैनसेन- 4.20 करोड़ रुपये
रोमारियो सैफर्ड- 7.75 करोड़ रुपये
शॉन एबट- 2.40 करोड़ रुपये
आर समर्थ- 20 लाख रुपये
शशांक सिंह- 20 लाख रुपये
सौरभ दुबे- 20 लाख रुपये
विष्णु विनोद- 50 लाख रुपये
ग्लेन फिलिप्स- 1.50 करोड़ रुपये
फैजलहक फारुकी- 50 लाख रुपये





Source link