IPL 2022 : ये रहे आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तान, ये करेंगे पहली बार कप्तानी


Tata IPL 2022- India TV Hindi
Image Source : PTI
Tata IPL 2022

Highlights

  • आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से खेला जाना है
  • पहला मैच केकेआर और सीएसके के बीच खेला जाएगा
  • आरसीबी सहित सभी टीमों के कप्तानों का हुआ ऐलान

आईपीएल टीम आरसीबी ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। आरसीबी आईपीएल 2022 की आखिरी टीम है, जिसने सबसे बाद में अपने कप्तान का ऐलान किया। अब सभी दस टीमों के कप्तान हमारे सामने आ चुके हैं। दस टीमें आईपीएल खेल रही हैं। आठ पुरानी टीमों के अलावा लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों की भी इस बार एंट्री हुई है।  नई टीमों ने तो काफी पहले ही कप्तान के नाम की घोषणा कर दी थी। नई टीमों के अलावा कुछ पुरानी टीमों ने भी अपने अपने कप्तानों को बदला है। 

आईपीएल की सबस बड़ी और सबसे ज्यादा बार खिताब अपने नाम करनी वाली टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम ने अब तक पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। वहीं चार बार की चैंपियन टीम सीएसके यानी चेन्नई सुपर​किंग्स की कमान भी एमएस धोनी क पास रहेगी, जो पहले सीजन से टीम के कप्तान रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी रिषभ पंत करेंगे। साल 2021 के आईपीएल में भी रिषभ पंत ही टीम के कप्तान थे, हालांकि साल 2020 में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया था और वे अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में भी कामयाब रहे। वहीं बात अगर राजस्थान रॉयल्स की करें तो टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम ने अपना कप्तान नहीं बदला है और इस बार भी संजू सैमसन ही कप्तान रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके श्रेयस अय्यर को इस बार कोलकात नाइटराइडर्स ने अपना कप्तान बनाया है। वे केकेआर के नए कप्तान होंगे।

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की कमान इस बार भी केन विलियमसन के ही हाथ में होगी। साल 2021 के बीच में ही डेविड वार्नर हो हटाकर केन विलियमसन को कमान दी गई थी, इस बार भी वे ही कांटीन्यू करेंगे। पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही लखनऊ सुपरजाएंट्स ने अपना कप्तान केएल राहुल को बनाया है, जो इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी का अनुभव रखते हैं। वहीं दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल को दी गई है, वे टीम के साथ पिछले कई साल से जुड़े हुए हैं। वहीं आज ही आरसीबी ने ऐलान किया कि फैफ डुप्लेसी टीम के कप्तान होंगे। इससे पहले विराट कोहली टीम के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने कप्तानी खुद ही छोड़ने का ऐलान किया था। 

 

आईपीएल 2022 में सभी दस टीमों के कप्तान

चेन्नई सुपरकिंग्स : एमएस धोनी
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटलस : रिषभ पंत
कोलकाता नाइटराइडर्स : श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयलस : संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन
लखनऊ सुपरजाएंट्स : केएल राहुल
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलेार : फैफ डू प्लेसिस





Source link