नए साल पर निवेशकों की चांदी, FD कराने पर मिलेगा 9.36 फीसदी का ब्याज


FD कराने पर मिलेगा 9.36 फीसदी का ब्याज- India TV Hindi
Photo:FILE FD कराने पर मिलेगा 9.36 फीसदी का ब्याज

नए साल पर FD के जरिए आप अधिक रिटर्न पाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने FD पर दिए जा रहे ब्याज दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। उसने FD दरों में 5 से 30 आधार अंक (0.05% प्रति वर्ष से 0.30% प्रति वर्ष) की वृद्धि की घोषणा की है। 1 जनवरी 2023 से ग्राहक FD पर 9.36% तक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, उसके लिए कुछ शर्त भी मानना होगा। बता दें, श्रीराम समूह की श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (एसएफएल) भारत की सबसे बड़ी खुदरा एनबीएफसी में से एक है। 

यहां जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा

फर्म ने 12 महीनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दरों को 30 आधार अंकों (बीपीएस) से 7% से बढ़ाकर 7.30% कर दिया है, जबकि श्रीराम फाइनेंस ने 18 महीनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दरों में 20 बीपीएस की वृद्धि कर 7.30% से 7.50% किया है। उसने 24 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की है, जो 7.50% से 7.75% है। बता दें, एनबीएफसी 30 महीने की अवधि के लिए 8% की ब्याज दर प्रदान करना जारी रखेगी।

लंबी अवधि पर ज्यादा रिटर्न

फर्म ने 36 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर को 10 आधार अंकों से बढ़ाकर 8.05% से 8.15% कर दिया है, जबकि श्रीराम फाइनेंस ने 42 महीनों की अवधि के लिए ब्याज दर को 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 8.15% से 8.20% किया है। वही, 48 महीनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 8.25% की ब्याज दर मिलेगी जो कि पहले की 8.20% की दर से 5 बीपीएस अधिक है जबकि 60 महीनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 8.45% की ब्याज दर मिलेगी जो पुरानी दर  8.30% से 15 बीपीएस अधिक है।

सीनियर सिटीजन को मिलेगा पहले से अधिक ब्याज दर

बता दें, श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (एसएफएल) सीनियर सिटीजन को 0.50% का अतिरिक्त ब्याज प्रदान करता है। वहीं नियमित रूप से जमा करने पर पर कंपनी 60 महीने के कार्यकाल पर 8.45% की अधिकतम वार्षिक ब्याज दर प्रदान करती है, हालांकि, सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 50 बीपीएस उच्च ब्याज दर 8.99% मिलेगी, जबकि सीनियर सिटीजन महिलाओं द्वारा किए गए जमा का 9.36% की अधिकतम ब्याज दर प्राप्त होगा।

Latest Business News





Source link