नई दिल्ली: अगर आप पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान देना जरुरी हो जाता है। तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको काफी ज्यादा फंड बनाने का मौका मिल रहा है। जिससे आप लाखों रुपए के मालिक आसानी के साथ बन जाते हैं।
पोस्ट ऑफिस में निवेश को लेकर बहुत सारी स्कीम मौजूद रहती है। स्कीम में छोटी राशि निवेश करने के बाद आप बड़ा अमाउंट निवेश कर फायदा ले सकते हैं। ऑफिस की पीपीएफ स्कीम भी इन स्कीम में से एक मानी जाती है।
अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मदद से 15 साल में 10 लाख रुपए तक का फंड एकत्रित करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपको मंथली केवल 3000 हजार रुपए ही निवेश करने की जरुरत पड़ जाती है। आप हर दिन 100 रुपए की बचत करके आसानी से 3000 हजार रुपए आसानी के साथ जोड़ने के बाद फायदा ले पाएंगे।
पोस्ट ऑफिस की ब्रांच की बात करें तो हर जगह शहरों के साथ गांव तक में मौजूद हो चुकी है। अब पोस्ट ऑफिस ने इंटरनेंट बैंकिंग की सुविधा भी किया जा चुका है। वहीं पोस्ट ऑफिस में करने वाला निवेश भी सबसे जरुरी समझा जा रहा है। क्योंकि इंडियन पोस्ट ऑफिस का संचालन भारत सरकार की तरफ से किया जा रहा है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस में किए गए निवेश को डूबने का रिस्क नही होता है। वहीं पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ स्कीम की बात करें तो केवल 7.1 फीसदी का ब्याज मिलना शुरु हो चुका है।
15 साल में10 लाख तक कमाने का मिल रहा है मौका
पोस्ट ऑफिस की बात करें तो अगर आप 100 रुपए की बचत कर रहे हैं। आप 3000 रुपए पीपीएफ स्कीम में निवेश करते हैं तो 15 साल में आपके पास 9,76,370 रुपए तक फंड हो जाता है।
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
ऐसे मिलने जा रहा है टैक्स छूट का फायदा
सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट की बात करें तो आपको टैक्स कटौती (Deduction) के रूप में मिलने जा रहा है। इसका तरीका यह होता है कि आप अपनी कुल वार्षिक आमदनी की बात करें तो 1.50 लाख रुपए की आमदनी को काटने के बाद बाहर किया जा रहा है।
इससे उस साल की आपकी टैक्स की बात करें तो 1.50 लाख कम हो जाती है। उस घटाई हुई आमदनी पर आपको इनकम टैक्स स्लैब में रखने के बाद गणना किया जाता है। इससे आपकी टैक्स देनदारी कम किया जा रहा है।