Infosys news: रिजल्ट से पहले इन्फोसिस को झटका, कंपनी के प्रेजिडेंट रवि कुमार एस ने इस्तीफा दिया


नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) गुरुवार को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है। लेकिन उससे पहले आज कंपनी को झटका लगा। कंपनी इन्फोसिस के प्रेजिडेंट रवि कुमार एस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी लेकिन इस्तीफे के पीछे की वजह नहीं बताई। कुमार ने इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा से कुछ ही दिन पहले ही इस्तीफा दिया है। इन्फोसिस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि रवि कुमार एस ने इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कंपनी में उनके योगदान को सराहा है।

रवि कुमार भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Center) में एक परमाणु वैज्ञानिक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद 2002 में इन्फोसिस में शामिल हुए थे। उन्हें 2016 में कंपनी का प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया था। 2017 में उन्हें कंपनी का डिप्टी सीओओ (Deputy COO) बनाया गया था और माना जा रहा था कि उन्हें सीओओ बनाया जाएगा। लेकिन कंपनी ने यूबी प्रवीण राव के रिटायरमेंट के बाद यह पोस्ट ही खत्म कर दी। इन्फोसिस की 2021-22 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कुमार कंपनी में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारी थे। कंपनी के सीईओ सलिल पारेख और पूर्व सीओओ यूबी प्रवीण राव के बाद उनकी सैलरी सबसे अधिक थी।

navbharat times

Share Market News : बाजार में रिलायंस को हुआ सबसे अधिक नुकसान, 40,550 करोड़ डूबे, अडाणी को भी हुआ घाटा
गुरुवार को आएगा रिजल्ट
इन्फोसिस गुरुवार 13 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.17 फीसदी बढ़ा था। टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज यानी TCS के बाद इन्फोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। टीसीएस ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी जो अनुमान से बेहतर रहे थे।



Source link