INDW vs AUSW: भारतीय बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, मंधाना-हरमनप्रीत ने नहीं दिखाया जीत का जज्बा


Annabel Sutherland celebrates the wicket of Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : BCCI
Annabel Sutherland celebrates the wicket of Harmanpreet Kaur

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त देकर 5 मैच की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का बेस्ट टोटल खड़ा करते हुए भारत को 197 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। भारतीय बल्लेबाजों के सामने पहली जरूरत क्रिज पर रुकने और उसके बाद जमकर प्रहार करने की थी, लेकिन सितारों से भरी टीम इन दोनों ही कामों में नाकाम रही। टॉप और मिडिल ऑर्डर के किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर रुकने की जहमत नहीं उठाई और अपने बाद आने वाले खिलाड़ी पर दबाव बढ़ाकर रूखसत होती रहीं।

भारतीय बल्लेबाजों ने सस्ते में डाले हथियार

भारतीय महिला टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया जब स्मृति मंधाना 4 गेंदों में 4 रन बनाकर डार्सी ब्राउन का शिकार बन गईं। इसके बाद, क्या शेफाली वर्मा और क्या हरलीन देओल, सब आते जाते रहे। यहां तक कि इस अहम मौके पर कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी क्रीज पर रुकना गवारा नहीं हुआ, 11 गेंदों में 12 रन बनाकर उन्होंने भी अपने हथियार डाल दिए। भारत की आधी टीम 9.2 ओवर में 70 के स्कोर पर आउट हो चुकी थी। हालांकि बाद में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। भारतीय महिला टीम 142 रन बनाकर 20 ओवर में ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 54 रनों से जीत लिया।  

शुरुआती सफलता के बाद भारतीय गेंदबाजों की खूब हुई पिटाई    

Grace Harris and Ashleigh Gardner put on a crucial stand

Image Source : GETTY

Grace Harris and Ashleigh Gardner put on a crucial stand

  

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलताएं मिली। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी सिर्फ 2 रन पर पवेलियन लौटीं और फोबे लिचफील्ड भी 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गईं। कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 26 गेंद में 26 रन की पारी खेली जबकि एलिस पेरी ने 14 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। भारत ने 9.4 ओवर में 67 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरा दिए। इसके बाद, एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इन दोनों ने मिलकर मर्जी के मुताबिक फील्ड के हर हिस्से में हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाए। हैरिस ने रेणुका सिंह को 18वें ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके एक गेंद बाद गार्डनर ने 25 गेंदों में पचासा पूरा कर डाला। भारतीय गेंदबाज शुरूआती लय को कायम नहीं रख सके और खराब फील्डिंग ने रही सही कसर पूरी कर दी।

गार्डनर-हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के बेस्ट टोटल तक पहुंचाया 

एशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस के नाबाद अर्धशतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 4 विकेट पर 196 रन बनाए। हैरिस और गार्डनर ने 62 गेंद में 129 रन की नाबाद साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को सीरीज में उसके बेस्ट स्कोर तक पहुंचाया । गार्डनर ने 32 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए जबकि हैरिस ने 35 गेंद में 64 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link