Indore Holkar stadium Pitch: आईसीसी के मैच रैफरी ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राफी के तीसरे टेस्ट की पिच को खराब का दर्जा दिया है। मैच रैफरी द्वारा आईसीसी को दी गई मैच रिपोर्ट में होलकर स्टेडियम की टेस्ट पिच को तीन डिमेरिट अंक दिए हैं। अब बीसीसीआई के पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का समय दिया था। उल्लेखनीय है कि यह टेस्ट तीसरे दिन के एक घंटे में ही खत्म हो गया था। मैच के पहले सत्र में सात विकेट गिरे थे और पहले दो दिनों में ही 30 विकेट गिर गए थे। मालूम हो कि इंदौर में खेले गए भारत- आस्ट्रेलिया टेस्ट सिरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया ने 76 रनों का लक्ष्य एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। छह साल बाद कंगारुओं ने भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर मात दी है। टीम इंडिया अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है।
The rating is in for the Indore pitch for the third #INDvAUS Test 👀#WTC23 | Details 👇 https://t.co/QgWYYxrNCR
— ICC (@ICC) March 3, 2023
Posted By: Navodit Saktawat