भारतीय रेलवे ने आज 324 ट्रेनें कैंसल कीं, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट


Train Cancelled List Today- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
आज 324 ट्रेनें कैंसल

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने सोमवार को 324 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे विभाग द्वारा साझा किए गए अपडेट के अनुसार, 13 फरवरी को चलने वाली 45 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्होंने ट्रेन के जरिए यात्रा करने की प्लानिंग की है तो वह इस लिस्ट को जरूर देखे लें। ऐसा नहीं करने पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

भारतीय रेलवे की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी मिली है, इसके मुताबिक, 324 ट्रेनों को आज रद्द कर दिया गया है। 

कैसे चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस? 

  1. सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
  2. अब कैप्‍चा भरें और Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  3. यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा।
  4. इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
  5. Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

IMD Alert: पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी से मौसम का बदला मिजाज, मैदानी इलाकों में तेज हवा से हुई ठंड की वापसी 

भारत में भी भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर दर्ज की गई इतनी तीव्रता

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link