इस टूर्नामेंट में महिला मैचों के दौरान किसी पुरुष दर्शकों को भी जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। प्रवेश द्वार पर ‘पुरुषों को अनुमति नहीं’ लिखा एक बोर्ड लटका हुआ था।
International
oi-Sanjay Kumar Jha


Image:
Oneindia
भारत
की
बैडमिंटन
खिलाड़ी
तान्या
हेमंत
ने
रविवार
को
ईरान
की
राजधानी
तेहरान
में
आयोजित
31वें
ईरान
फज्र
इंटरनेशनल
चैलेंज
टूर्नामेंट
में
विमेंस
सिगंल
का
खिताब
जीत
लिया।
उन्होंने
महिला
एकल
के
फाइनल
में
शीर्ष
वरीय
और
हमवतन
तसनीम
मीर
को
सीधे
गेम
में
हरा
दिया।
दिन
के
सबसे
छोटे
मैच
में
तान्या
के
सामने
तसनीम
नहीं
टिक
पाईं।
तान्या
ने
मुकाबले
को
21-7,
21-11
से
अपने
नाम
कर
लिया।
हालांकि
तान्या
की
इस
जीत
के
साथ
ही
एक
विवाद
गहराने
लगा
है।
हिजाब
पहनने
को
किया
मजबूर
दरअसल
मैच
जीतने
के
बाद
तान्या
के
साथ
पदक
समारोह
के
दौरान
अजीबोगरीब
वाकया
हुआ।
पोडियम
पर
जाने
से
पहले
उन्हें
हिजाब
पहनने
के
लिए
मजबूर
किया
गया।
तान्या
को
मेडल
पहनने
के
लिए
ईरानी
नियम
को
मानना
पड़ा।
इससे
पिछली
बार
जब
तसनीम
ने
खिताब
जीता
था
तब
भी
यह
नियम
लागू
था।
आयोजकों
ने
पहले
ही
बना
रखा
था
नियम
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
टूर्नामेंट
के
आयोजकों
ने
पहले
ही
यह
बता
दिया
था
कि
पोडियम
पर
पहुंचने
वाली
खिलाड़ियों
को
हिजाब
पहनना
होगा।
टाइमस्
ऑफ
इंडिया
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
आयोजकों
ने
ये
निमय
बनाया
था
कि
जो
भी
महिला
खिलाड़ी
पदक
लेने
पोडियम
पर
जाएंगी
उन्हें
अपने
सिर
पर
दुपट्टा
या
हिजाब
रखना
होगा।
हालांकि
ये
शर्त
टूर्नामेंट
के
प्रोस्पेक्टस
से
गायब
था।
इस
टूर्नामेंट
के
प्रोस्पेक्ट्स
पर
वहीं
नियम
लिखे
हुए
थे
जो
नियम
दुनिया
भर
के
अंतरराष्ट्रीय
टेनिस
टूर्नामेंट्स
में
लिखे
होते
हैं।
पुरुष
दर्शकों
को
नहीं
थी
मैच
देखने
की
अनुमति
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
इस
टूर्नामेंट
में
महिला
मैचों
के
दौरान
किसी
पुरुष
दर्शकों
को
भी
जाने
की
अनुमति
नहीं
दी
गई
थी।
प्रवेश
द्वार
पर
‘पुरुषों
को
अनुमति
नहीं’
लिखा
एक
बोर्ड
लटका
हुआ
था।
महिला
मैच
में
रेफरी
और
अंपायर
भी
महिला
ही
थीं।
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
टूर्नामेंट
में
पहली
बार
मिश्रित
युगल
मैच
हुए
थे।
महिलाओं
के
मैच
सुबह
और
पुरुषों
के
दोपहर
में
आयोजित
हुए।
इस
टूर्नामेंट
में
अपनी
बेटियों
के
साथ
गए
पिता
को
भी
मैच
देखने
को
नहीं
मिला।
सिर्फ
मिश्रित
युगल
के
दौरान
ही
पुरुष
और
महिला
खिलाड़ियों
को
मैच
देखने
की
अनुमति
मिली।
तुर्की
में
इतने
भूकंप
क्यों
आते
हैं?
इस
वजह
से
हो
चुके
हैं
मानव
इतिहास
के
सबसे
बड़े
हादसे
-
ईरान के ‘इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स’ को आतंकी घोषित करने से क्या होगा?
-
Famous Spies: जासूसी के आरोप में इन्हें मिली ‘सज़ा-ए-मौत’, एक भारत का महान जासूस ‘ब्लैक टाइगर’ भी है शामिल
-
Iran and UK: ईरान ने दी ब्रिटिश जासूस को मौत, इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान और ब्रिटेन बने दुश्मन
-
ईरान ने रक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी को चढ़ाई फांसी, अमेरिका समेत पश्चिमी देश करते रह गये अपील
-
ईरान की पूर्व राष्ट्रपति की बेटी को पांच साल जेल की सजा, जानिए क्या था जुर्म?
-
ईरान में तीन और प्रदर्शनकारियों को सुनाई गई फांसी की सजा, इस्लामिक सरकार की क्रूरता जारी
-
जर्मनी में केमिकल वेपन से ‘इस्लामिक हमला’ करने वाला था ईरानी शख्स, गिरफ्तार करने में पुलिस के छूटे पसीने
-
ईरान में चैम्पियन खिलाड़ी और कोच को दी गई फांसी, एंटी-हिजाब प्रदर्शन का किया था समर्थन
-
भारत ने ईरान में तैयार किया चाबहार पोर्ट, बना चीन के लिए वरदान, पहली बार पहुंचा सामानों से भरा जहाज
-
ईरान में इस्लामिक शासन के खिलाफ फिर फूटा गुस्सा, सुप्रीम लीडर के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन
-
हिजाब उतारकर शतरंज खेलने वाली खिलाड़ी छोड़ेंगी ईरान, जानिए कौन हैं सारा खादम?
-
ईरान में मिला 1800 साल पुराना अग्नि मंदिर, रहस्य जानकर वैज्ञानिक भी हो गए हैरान
English summary
Indian shuttler Tanya Hemanth forced to wear hijab during award ceremony in Iran
Story first published: Monday, February 6, 2023, 20:12 [IST]