India vs Australia ODI Schedule 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 17 मार्च से 22 मार्च के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, लेकिन पहले मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हैं।
रोहित नहीं खेल पाएंगे तो कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगा। इसी साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्वकप से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अहम है।
रोहित शर्मा के अलावा एक अन्य खिलाड़ी भी हैं जो खराब फिटनेस या चोट के कारण परेशान रहेंगे। इनमें श्रेयस अय्यर भी हैं जो तीनों मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। टीम इंडिया के क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप ने इसकी पुष्टि कर दी है। अय्यर की पीठ की चोट है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान फिर से उभर आई थी और अब अप्रैल के अंत तक उनका टीम से बाहर होना तय है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे
सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इसके बाद दूसरा मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में 19 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से और तीसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
Posted By: Arvind Dubey