IND vs SA: राजकोट में द.अफ्रीका के साथ चौथी भिड़ंत सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया


Publish Date: | Fri, 17 Jun 2022 03:26 PM (IST)

India Vs South Africa, 4th T20 Match: आज राजकोट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम दो में जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में जहां भारतीय टीम आज के मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम एक मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है। अगर राजकोट की बात की जाए, तो टी20 मुकाबलों में इस मैदान पर भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने यहां अब तक तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने दो में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की बात करें, अब तक हुए 18 T-20 मैचों में से भारत ने 10 और दक्षिण अफ्रीका ने 8 में जीत दर्ज की है।

कैसी है पिच?

राजकोट के मैदान पर टॉस की भूमिका अहम है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर अब तक तीन टी20 मुकाबले हुए हैं और इन तीनों मैचों में खूब रन बने हैं। मोटे तौर पर यह विकेट बल्लेबाजों की मददगार रही है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती हैं। अब तक राजकोट में पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने ही जीत दर्ज की है। वैसे अगर बल्लेबाज फॉर्म में हो, तो पहले बैटिंग करना भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

मौसम का हाल

आज के मैच में मौसम बाधा खड़ी कर सकता है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, राजकोट में शुक्रवार को बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही शाम को बादल गरजने के साथ बारीश के छींटे पड़ने की संभावना भी है। इसके अलावा ह्यूमिडिटी 77 प्रतिशत और हवा की गति 15 से 25 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है। अगर शुक्रवार को मैच के दौरान भी बारिश हुई, तो दोनों टीमों के लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी।

टीम में बदलाव

पिछले मैच के बाद इस बात की उम्मीद कम ही है कि भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव करे। वैसे भी पिछले मैच में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साउथ अफ्रीकी टीम में क्विंटन डी कॉक की वापसी हो सकती है, बशर्ते उनकी कलाई की चोट ठीक हो गई हो।

टीम इंडिया की भविष्य पर नजर

आज का मैच टीम इंडिया के भविष्य के प्लान के लिए भी अहम है। प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ से लेकर टीम के कप्तान ऋषभ पंत तक सभी ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के हिसाब से तैयारी कर रही है। इसलिए मौजूदा सीरीज में सभी को परफॉर्म कर अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि हर्षल पटेल पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं। हर्षल ने छह विकेटों के साथ इस सीरीज़ में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लिया है।

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link