IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है।
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी शुक्रवार को तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है। इस श्रृंखला के लिए T20 टीम के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या नजर आएंगे। वहीं न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करते हुए मिचेल सैंटनर दिखेंगे। टीम इंडिया ने इससे पहले खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप कर दिया है कीवी टीम को। उसी जोश और जुनून के साथ भारत इस सीरीज में भी विरोधी टीम को धूल चटाने के लिए उतरेगी। वही मेहमान टीम वनडे सीरीज की हार का बदला लेने के लिए मैदान पर नजर आएंगी। रांची के जेएससीए स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से ये मैच शुरू होगा। आइए इससे पहले ये जानते हैं कि इस मैदान पर किस टीम का दबदबा रहा है।
टीम इंडिया का रहा है दबदबा रांची में
भारतीय टीम का रिकॉर्ड इस मैदान में अब तक बेहद सराहनीय रहा है। भारत ने कुल अब तक तीन टी20 मैच इस मैदान पर खेले हैं और तीनों ही मुक़ाबले में अनडिफीटेड रही है टीम। साल 2016 में इस मैदान पर पहला t20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 69 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी भारतीय टीम ने इस मैच में। वहीं साल 2017 में भारत ने दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को यहां करारी शिकस्त दी थी। 9 विकेट से इस मुकाबले को जीतकर टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। सबसे खास बात ये रही कि साल 2021 में तीसरा मुकाबला भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला था। इस मुकाबले में भी गजब का खेल दिखाते हुए टीम ने सात विकेट से जीत अपने नाम किया था।
टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीमें
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
भारत– हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड- मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
टीवी पर कैसे देखें लाइव भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर मैच देख सकते हैं। इन सबके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी सभी भाषाओं में मैच आप देख सकते हैं।
मोबाइल पर कैसे देखें लाइव भारत और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला।
डिजनी हॉटस्टार एप्प ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर आप ये मुकाबला देख सकते हैं।भारत और न्यूजीलैंड के बीच डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर मैचों को देख सकते हैं।