IND vs NZ 1st T20: कप्तान पांड्या ने इस धाकड़ बल्लेबाज को किया पहले मैच से बाहर, बताई बड़ी वजह – Times Bull


IND vs NZ 1st T20: तीन मैचों की T20 सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची के स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली: तीन मैचों की T20 सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला 27 जनवरी शुक्रवार को रांची के स्टेडियम में खेला जाएगा। काफी लंबे समय से ये चर्चा का विषय बना हुआ था की T20 सीरीज में ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए कौन सा बल्लेबाज दिखेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ को लाया गया है. वहीं इस स्क्वाड में शुभमन गिल भी शामिल है। हालांकि इस मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान हार्दिक पांड्या ने ये साफ कर दिया है कि इशान किशन के साथ शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे और साथ में ये भी कहा कि पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा। शुभ्मन गिल को लेकर पांड्या ने कहा कि वह लगातार टीम के साथ ओपनर के तौर पर जुड़े हैं और उनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है अब तक।

आपको बता दें कि शुभ्मन गिल ने बीते कुछ समय से जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। टीम इंडिया की तरफ से उनको जितने भी मौके मिले हैं उसका भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। पिछले अपनी चार पारियों में गिल ने तीन शतक जड़ दिया है जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने आतिशी दोहरा शतक की पारी खेली। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गिल का बल्ला खूब चला। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी शुभ्मन गिल बने। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तीन मैचों में गिल के बल्ले से 360 रन निकले।

अपने मौके का इंतजार करना होगा पृथ्वी शॉ को- हार्दिक पांड्या

मैच के पहले हुए शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा थे’।

आपको जानकारी दे दे कि भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका दौरे पर जाकर खेला था। जिसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का दोबारा मौका नहीं मिला। हालांकि उसके बाद से ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल जैसे लीग में शानदार खेल खेलकर दिखाया है और अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उनके इस प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने एक बार वापस से उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया है। पृथ्वी शॉ की छवि एक आक्रामक ओपनर के तौर पर हैं उनके खेल में इतना दम खम है कि वे किसी भी विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं। अब ये देखना अहम होगा कि तीन मैचों की सीरीज में उन्हें कौन से मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाता है।



Source link