IND vs AUS 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया राहुल-जडेजा का शानदार प्रदर्शन


IND vs AUS, 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती दिख रही थी, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर से पारी को संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए टीम को जीत दिलाई। राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली, जबकि जडेजा ने नाबाद 45 रन बनाए।

भारतीय पारी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 के स्कोर पर ही ईशान किशन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। वहीं इसके बाद 16 के स्कोर पर टीम को 2 बड़े झटके लगे और विराट कोहली और सूर्यकुमार लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले 10 ओवरों में स्कोर को 39 रनों तक पहुंचाया। गिल के 20 रनों की पारी के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने राहुल का साथ दिया और दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी निभाई। इस पारी से टीम मैच में वापस आ गई। बाकी का काम रवीन्द्र जडेजा ने कर दिया और केएल राहुल के साथ शानादर पारी खलते हुए टीम को जीत दिलाई।

भारत: प्लेइंग XI

शुभमन गिल, ईशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: प्लेइंग XI

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मारनस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, मिच मार्श, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिच स्टार्क, एडम ज़म्पा

Posted By: Shailendra Kumar

 





Source link