तस्वीरों के जरिये कुछ खोजने वाली चुनौती लोगों के दिमाग की बैंड बजा देती है. लेकिन यह भी सच है कि ऐसी चुनौतियों में जो लोग अपना दिमाग लगाते हैं, उनका दिमाग औसत से बेहतर स्थिति में पहुंच जाता है. उलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटे लोग अपने दिमाग के हर कोनों का इस्तेमाल कर लेते हैं. आंखों का पैनापन भी परख लेते हैं. तब कहीं जाकर किसी नतीजे पर पहुंचते हैं. और हर रोज़ अगर दिमाग की किसी ने इतनी कसरत कर ली तो ऑब्जर्वेशन स्किल और आई क्यू लेवल बेहतर होना लाजमी है.
ऑप्टिकल भ्रम वाली पेंटिंग बनाने वाली ब्राइड साइड ने एक ऐसी तस्वीर पेश की है जहां बगीचे में छिपी एक छिप के लिए को खोजने में लोगों के पसीने छूट गए. लेकिन वो ऐसी जगह जाकर बैठी थी जहां तक किसी की नजर ही नहीं गई. 15 सेकेंड के अंदर इस चुनौती को पार करने में 99 फीसदी फेल साबित हुए.
गार्डेन में छुपी छिपकिली को खोजने में थक गया दिमाग
भ्रम पैदा करने वाली तस्वीर किसी बगीचे की है जहां पेड़ पौधे फूल पत्तियों सजावट और बैठने के लिए स्थान सब कुछ मौजूद है, लेकिन इन सबके बीच एक छोटा सा जीव छुपा है जिसे खोजने में दिमाग की दही होना तय है. वो जीत है एक छिपकली, जिसे खोजना इस बगीचे में आसान नहीं होगा. ऐसे में यह चुनौती और मुश्किल पैदा कर सकती है क्योंकि छिपकिली की तलाश आपके दिमागी कौशल को साबित करेगी. तो अगर आपने यह चुनौती स्वीकार की है तो अपने पैनी नजरों का इस्तेमाल करिए और सूझबूझ के साथ जुट जाइए और खोज निकालिए छिपी हुई छोटी सी छिपकिली को.

सबसे ऊंचे पेड़ पर छुपी छिपकिली को खोजना नहीं था आसान
तस्वीर में छुपी चुनौती ने झुंझला दिया
ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां दिमाग को झुंझलाती तो है और थकाती भी है. लेकिन ऐसी चुनौतियों को सुलझाने में मज़ा भी खूब आता है यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां छाई रहती हैं. अलग अलग वेबसाइट और सोशल मीडिया यूजर्स ऐसी तस्वीरें पेश करते रहते हैं, जिसमें कुछ न कुछ ऐसा छुपा होता है. जो तस्वीर में मौजूद होकर भी पहली नजर में दिखाई नहीं देता और लोग माथापच्ची करते रहते हैं. ठीक वैसे ही जैसे इस गार्डन वाली तस्वीर में छिपकिली की तलाश में अगर आप विफल हुए हैं, तो ऊपर दी गई तस्वीर में देख लीजिये कि वह छिपकिली बाईं तरफ के पेड़ की सबसे ऊंची डाली पर विराजमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 11:32 IST