WPL 2023 के फाइनल में इन 2 खिलाड़ियों के पास नंबर-1 बनने का मौका, बस करना होगा ये काम


Mumbai Indians Team - India TV Hindi

Image Source : PTI
Mumbai Indians Team

WPL 2023 Final Mumbai Indians vs Delhi Capitals: महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला आज हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने जहां प्लेऑफ में पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, रेट रन रेट में पीछे होने की वजह से मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना पड़ा। फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें दो स्टार खिलाड़ी पर होंगी। जो फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते ही बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं। 

पहले नंबर पर पहुंच सकती है ये खिलाड़ी 

महिला प्रीमियर लीग 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने बनाए हैं, उन्होंने 8 मैचों में 310 रन जड़े हैं और वह पहले नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश वॉरियर्स की ताहलिआ मैक्ग्रा हैं। उन्होंने 9 मैचों में 302 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नेट सीवर ब्रंट मौजूद हैं। उन्होंने 9 मैचों में 272 रन बनाए हैं। अगर फाइनल मैच में नेट सीवर 39 रन और बना लेती हैं, तो वह महिला प्रीमियर लीग के 2023 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। 

महिला प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी: 

मेग लैनिंग- 310 रन

ताहलिआ मैक्ग्रा-305 रन
नेट सीवर ब्रंट-272 रन
सोफी डिवाइन-262 रन
हेले मैथ्यूज- 258 रन

इस गेंदबाज के पास है मौका 

अभी तक महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्लेस्टोन ने लिए हैं। उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनकी टीम का सफर फाइनल से पहले ही खत्म हो चुका है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की सायका इशाक मौजूद हैं। उन्होंने 15 विकेट हासिल किए हैं। अगर फाइनल मुकाबले में वह दो विकेट चटका देती हैं, तो महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। 

महिला प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी: 

सोफी एक्लेस्टोन-16 विकेट
सायका इशाक-15 विकेट
हेले मैथ्यूज- 13 विकेट
अमेलिया केर- 13 विकेट
इस्सी वोंग-12 विकेट

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link