तस्वीरों के जरिए पेश किए गए पज़ल या चुनौती को सुलझाना लोगों को बेहद पसंद आता है. तस्वीर में छुपी गुत्थी लोगों को दिमागी कसरत करने पर मजबूर कर देती है. ऐसे में फोकस हमेशा किसी से छुपी हुई चीज़ को खोजना ही होता है. साथ ही यह समझना कि आखिर उसका मतलब क्या हो सकता है. इसमें कई बार सूझबूझ और ऑब्जर्वेशन स्किल भी कमाल का योगदान करती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन तस्वीरों में कभी कोई बड़ी मिस्टेक भी हो सकती है जिसे पकड़ पाना आसान नहीं होगा.
वैसे तो तस्वीर वाली चुनौती में छुपी चीज़ को खोजने में लोग खूब दिमागी कसरत करते हैं और आखिर में छुपी चीज़ को खोज ही लेते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक बड़ी मिस्टेक हो गई है. जो सामने होकर भी पकड़ में नहीं आएगी. अगर आपने उसे खोज निकाला तो कहलाएंगे जीनियस.
तस्वीर में हो गई ऐसी गलती, बड़े बड़ों को नज़र नहीं आई
गलती खोज निकालने के लिए जो तस्वीर पेश की गई है उसमें आपको रात का वक्त नजर आएगा. आसमान में टिमटिमाते तारे और उसके नीचे जमीन पर बने दो घर. घर के पास पेड़ भी नजर आएगा और आसमान में तारों के साथ नजर आएंगे बादल. इन सबके बीच आर्टिस्ट ने एक ऐसी गलती कर दी है जो एक बार में किसी को नजर नहीं आएगी. लेकिन वो गलती है बहुत बड़ी. जिसे देखने वाले अचरज में भी पड़ सकते हैं.

आसमान में तारों के साथ चांद की जगह चमकती दिखी पृथ्वी, ऐसी मिस्टेक देख सिर पकड़ लेंगे आप
रात की तस्वीर में आसमान में चांद की जगह लटकी दिखी धरती
रात की इस तस्वीर में आपको आसमान में टिमटिमाते तारे तो नजर आ रहे हैं लेकिन क्या आपने गौर किया है कि तस्वीर में चांद की जगह किसी और ने ले रखी है. जी हां, यही इस तस्वीर की सबसे बड़ी गलती है कि चांद की जगह तस्वीर में धरती लटकी हुई दिखाई दे रही है. जो कि मुमकिन ही नहीं हो सकती. आखिर धरती आसमान में कैसे नजर आ सकती है .आर्टिस्ट की इसी गलती ने इस तस्वीर को एक चुनौती और पहेली बना दिया जिसे सुलझाने वाले बेशक जीनियस कहलाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 07:50 IST