महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड, पंखे से लटक कर पिता-पुत्र ने दी जान, मचा हड़कंप


पिता और दो पुत्र ने लगाई फांसी- India TV Hindi

पिता और दो पुत्र ने लगाई फांसी

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। पिता और दो बेटों ने अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार दोपहर 3 बजे की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला सतपुर इलाके के राधाकृष्ण नगर का है। 

परिवार के तीन लोग पिता और दो पुत्र ने घर के तीन अलग-अलग कमरों में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के नाम 55 वर्षीय दीपक शिरोडे, 25 वर्षीय बेटा प्रसाद शिरोडे और 23 वर्षीय राकेश शिरोडे है। दीपक शिरोडे का अशोक नगर के पास फल की दुकान थी। घटना के वक्त पत्नी और सबसे छोटा बेटा मंदिर गए थे। घर लौटने पर घटना का पता चला। पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट मिला है। शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया है। 

पिता दीपक फल बेचने का काम करते थे

पुलिस के मुताबिक, मृतक परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिस का कहना है कि शिरोडे परिवार मूल रूप से देवला तालुका के उमराने का रहने वाला है। पिछले 10 साल से वह कारोबार के सिलसिले में नासिक आया था। उनका घर राधाकृष्ण नगर इलाके में है। पिता दीपक अशोक नगर के आखिरी बस स्टॉप पर सब्जी मंडी के पास फल बेचने का काम करते थे। वहीं, उनके बेटे प्रसाद और राकेश शिवाजी नगर इलाके में चौपहिया वाहनों पर फल बेचते थे।

घटना के समय परिवार के कुछ लोग बाहर गए थे 

पुलिस ने बताया कि शिरोडे परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कर्ज में डूबा हुआ था, इसलिए वे डिप्रेशन थे। 29 जनवरी की दोपहर 12 बजे दीपक शिरोडे परिवार के कुछ लोग किसी काम से बाहर गए थे। इस बीच, पिता और पुत्रों ने सुसाइड कर लिया। 

ये भी पढ़ें-

बजट सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, PM मोदी भी होंगे शामिल

बारिश के कारण बढ़ी सर्दी, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों के लिए मुश्किल भरे अगले 12 घंटे, यहां पढ़ें मौसम अपडेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन





Source link