लखनऊ के इटौंजा इलाके में छात्रा की गला दबा कर हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका


लखनऊ के इटौंजा में छात्रा की हत्या- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
लखनऊ के इटौंजा में छात्रा की हत्या

लखनऊ के इटौंजा इलाके में एक छात्रा की हत्या कर अपराधी उसके शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। इधर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने छात्रा की तलाश शुरू की, जिसके बाद घर के पास झाड़ियों में युवती की डेड बॉडी मिली। पुलिस के अनुसार हत्या गला दबा कर की गई है। बेटी की हत्या किए जाने से आक्रोशित परिवार वालों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। छात्रा के परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है।

रेप के बाद छात्रा की हत्या की आंशका


छात्रा के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसे में हत्या को लेकर दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखकर भी जांच हो रही है। घटनास्थल पर जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था, जिन्होंने कुछ सबूत जुटाए हैं। रेप के बाद छात्रा की हत्या की आंशका जताई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीमें बनाई गईं हैं।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

बता दें कि इटौंजा के गनेशपुर गांव की 16 साल की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार सुबह की बताई जा रही है। लड़की गांव के बाहर गई थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उसकी छोटी बहन को तलाश के लिए भेजा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर दो घंटे देरी से पहुंची। पुलिस के लेट होने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। गांव वालों ने थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इटौंजा-कुर्सी रोड पर जाम लगा दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link