Realme के इस स्मार्टफोन के सामने भूल जाएंगे iPhone, फीचर्स, कैमरा और बैटरी सब धांसू, कीमत बस इतनी – Times Bull


नई दिल्ली: Realme 10 Pro Plus 5G: रियलमी मोबाइल बाजार का जाना-माना ब्रांड है। इस समय बाजार में रियलमी (Realme) के एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हाल ही में Realme ने अपने यूजर्स के लिए 5G सपोर्ट जबरदस्त स्मार्टफोन उतारे हैं। इनमें Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus आते हैं।

इसे भी पढ़ें- खरीदें Okaya Faast F4 और पाएं 160 Km की रेंज, फीचर्स कर देगी हैरान

बता दें कि जो लोग फोटोग्राफी के शौकीन है, उन लोगों के लिए ये स्मार्टफोन बेस्ट हैं। इन स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ 108MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइए Realme 10 Pro Plus 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Realme 10 Pro Plus 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

रियलमी के इस धाकड़ 5जी मोबाइल को आप 6.7 इंच की कर्व्ड ओलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के सपोर्ट में खरीद सकते हैं। जिसका पिक्सल 2412 x 1080 रिजॉल्यूशन के साथ उपलब्ध है। साथ ही इस डिवाइस में आपको प्रोसेस के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 का चिपसेट मिलता है। जिससे ये फोन बिलकुल ही स्मूथ चलता है।

Realme 10 Pro Plus 5G कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए इस प्रीमियर स्मार्टफोन के पीछे की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप साथ मिलता है। जो 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा में दिया गया है। इसके अलावा 2MP का मैक्रो कैमरा भी उपलब्ध मिलता है। साथ ही इसके सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया गया है। बात करें इसके पावर बैकअप की तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके लिए 67W  फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Infinix GT 10 Pro की एंट्री से महंगे स्मार्टफोन को लगेगा झटका, कम कीमत में मिल रहे हैं कई ज्यादा फीचर्स

Realme 10 Pro Plus 5G कीमत

रियलमी 10 प्रो प्लस ने तीन वेरिएंट्स में इंडियन मार्केट में एंट्री ली है। बेस वेरिएंट जहां 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोेरेज तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है। रियलमी 10 प्रो प्लस (6GB+128GB) की शुरूआती कीमत 24,999 रुपये है। इसके बाकी वेरिएंट का प्राइस अलग-अलग है।



Source link