लाहौर हाईकोर्ट के लिए रवाना हुए इमरान खान, 5.30 बजे तक का मिला समय
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर उच्च न्यायालय के लिए रवाना हो गए। लाहौर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को शाम 5.30 बजे तक पेश होने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लाहौर में खान की कानूनी टीम से जुड़े अजहर सिद्दीकी ने बताया कि इमरान खान लाहौर और राजधानी इस्लामाबाद में उनके खिलाफ दायर मामलों के खिलाफ सुरक्षात्मक जमानत चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे शहर में दायर मामलों में उच्च न्यायालयों से जमानत मांगना एक नियमित मामला है।
Latest World News