IFSCA Bharti 2023: असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहाँ चेक करें डिटेल्स


वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अंतर्गत आने वाले इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी ने असिस्टेंट मैनेजर के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैयहाँ देखें डिटेल्स 

Sonal Mishra
IFSCA Bharti 2023

IFSCA Bharti 2023

IFSCA Bharti 2023: वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग के अधीन इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी ने असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 निर्धारित की गई है. ये भर्तियाँ ग्रेड-A के ऑफिसर पदों पर की जाएंगी. ये भर्तियाँ कुल 20 पदों पर की जाएंगी.

प्राधिकरण द्वारा 13 फरवरी 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार, जनरल स्ट्रीम में असिस्टेंट मैनेजर के कुल 20 पदों पर भर्ती की जानी है. जिनमें से 10 अनारक्षित पद, 5 ओबीसी पद, 3 एससी और 1-1 पद एससी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किये गयें हैं.  

IFSCA Bharti 2023 कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, व्यापार प्रबंधन (वित्त) या अर्थमिति में मास्टर्स होना चाहिए. साथ ही वो उम्मीदवार जिन्होंने कॉमर्स में डिग्री के साथ-साथ सीए, सीएफए, सीएस या आइसीडब्ल्यूए किया है वो भी आवेदन के पात्र होंगे. आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2023 को 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट प्रदान की जाएगी. 

अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

IFSCA Bharti 2023 कैसे करें आवेदन ?

IFSCA द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट, ifsca.gov.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है और ये प्रक्रिय 3 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार इस निर्धारित अवधि में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रक्रिया शुल्क देना होगा. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केवल प्रक्रिया शुल्क ही देना होगा.

 
     

IFSCA द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट, ifsca.gov.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है और ये प्रक्रिय 3 मार्च 2023 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार इस निर्धारित अवधि में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रक्रिया शुल्क देना होगा. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केवल प्रक्रिया शुल्क ही देना होगा.

 
     



Source link