Best Bluetooth Connectivity Scooters: टू व्हीलर सेगमेंट में आजकल नए और एडवांस फीचर्स के साथ कंपनियां अपने स्कूटर्स को लांच कर रही हैं। एडवांस फीचर्स की बात करें तो अब आपको बाजार में ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी फीचर के साथ आने वाली स्कूटर्स की एक लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे अपने आकर्षक लुक और आधुनिक फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
हम जिस स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ (Suzuki Access 125 Bluetooth) है। इस स्कूटर को लोग इसके आकर्षक डिजाइन, आधुनिक फीचर्स और ज्यादा माइलेज के लिए पसंद करते हैं। इसकी देश के मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 87,500 रुपये है। जो ऑन रोड 1,04,590 रुपये पर पहुँच जाती है। हालांकि कंपनी इसपर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है। ऐसे में इसे खरीदने के लिए 1 लाख रुपये के बजट की जरूरत भी नहीं है।
Suzuki Access 125 Bluetooth का फाइनेंस प्लान
आधुनिक फीचर्स वाली स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ (Suzuki Access 125 Bluetooth) को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 92,590 रुपये का लोन दे देती है। वहीं लोन पास हो जाने के बाद 12 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी को देना होता है। आपको बता दें कि बैंक सुजुकी एक्सेस 125 ब्लूटूथ (Suzuki Access 125 Bluetooth) स्कूटर पर लोन 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए देती है। वहीं लोन अमाउंट को चुकाने के लिए हर महीने बैंक को 2,975 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होती है।
Suzuki Access 125 Bluetooth के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसकी क्षमता 8.7 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस पॉपुलर स्कूटर के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में आपको 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाएगा। हालांकि ARAI ने भी इसे प्रमाणित किया है।
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना