ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2022 : सूर्यकुमार यादव का बहुत ब​ड़ा धमाका


Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY
Suryakumar Yadav

Surya Kumar Yadav ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2022 : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव ने एक और धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तो अपनी चमक बिखेर ही रहे हैं, साथ ही अब आईसीसी ने उन्हें एक और अवार्ड के लिए चुना है। सूर्यकुमार यादव आईसीसी की ओर से मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने चाहे आपसी सीरीज हो या फिर टी20 विश्व कप 2022 सभी में शानदार बल्लेबाजी की है। इससे पहले आईसीसी ने जो टी20 की टीम बनाई थी, उसमें भी विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे। इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई थी, उसमें हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल किया गया था। 

Suryakumar Yadav

Image Source : AP

Suryakumar Yadav

सूर्य कुमार यादव बने आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर 

सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 1164 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान उनका औसत 46.56 का रहा और सूर्या ने 187.43 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। सूर्यकुमार यादव दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर साल में टी20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव छक्के और चौकों में ज्यादा डील करने के लिए जाने जाते हैं, अगर उन्हें स्लॉट में ​गेंद मिलती है तो वे छक्का लगाने से जरा सा भी परहेज नहीं करते। साल 2022 में उनके बल्ले से 68 छक्के लगाए, ये दुनिया के किसी भी खिलाड़ी की ओर से एक साल में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। साल में उनके बल्ले से दो शतक और नौ अर्धशतक आए।  टी20 विश्व कप 2022 की बात की जाए तो उन्होंने इसकी छह पारियों में तीन अर्धशतक लगाए और 60 की औसत और 189.68 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है। 

Suryakumar Yadav

Image Source : AP

Suryakumar Yadav

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक हैं सूर्यकुमार यादव
आईसीसी की टी20 रैंकिंग की बात की जाए तो 908 की रेटिंग हासिल कर चुके हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर 836 की रेटिंग के साथ पाकिस्तान के रिजवान हैं। सूर्यकुमार यादव ने खास तौर पर बाबर आजम को इतने पीछे ढकेल दिया है कि वे अब कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव अब वन डे भी लगातार खेल रहे हैं, लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन उस दर्जे का नहीं है, जैसा वे टी20 में दिखा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को भारत की टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई है। देखना होगा कि उन्हें इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं। इस बीच सूर्यकुमार यादव की चमक भारत ही नहीं, बल्कि अब तो ​क्रिकेट की पूरी दुनिया पर चमकती हुई नजर आ रही है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link