Tata की बादशाहत को लगा झटका, Hyundai Creta का नया मॉडल हुआ लॉन्च – Times Bull


Hyundai Creta 2023: देश के एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Motor India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के अपडेट वर्जन न्यू हुंडई क्रेटा 2023 (New Hyundai Creta 2023) को लांच किया है। इसके इंजन में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में आरडीई (रियल ड्राइविंग एमिशन) और ई20 इंजन के साथ ही छह एयरबैग दिए हैं। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो पहले इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जान लीजिए।

आपको बता दें कि अप्रैल 2023 से रियर ड्राइविंग ईमीशन (Real Driving Emmison) का नया नियम लागू हो रहा है। ऐसे में इस नियम का पालन करने के लिए कंपनियां अपनी गाड़ियों के इंजन को अपडेट करने में लगी हैं। इसे देखते हुए हुंडई ने भी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) में E20 फ्यूल-रेडी इंजन लगाया है। कंपनी की इस एसयूवी में अब आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-Mahindra तो गई, Toyota जल्द लॉन्च करेगी नई Corolla Cross SUV

जोकि 113 बीएचपी का अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें कंपनी 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी ऑफर करती है। जिसकी क्षमता भी 113 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की है। हालांकि अब इसके 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया है। इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, IVT और 6-स्पीड AT का विकल्प भी मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:-एसयूवी में छाएगी Maruti, Fronx जैसी धाकड़ कार से सभी SUVs को चटाएगी धूल

New Hyundai Creta 2023 में मिलेंगे आधुनिक फीचर्स और कीमत

इस नई एसयूवी में आपको Android Auto और Apple CarPlay की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

इसके कीमत की बात करें तो इसके पेट्रोल वेरिएंट को कंपनी ने 10.84 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.64 लाख रुपये रखी है। इस एसयूवी के डीजल इंजन वेरिएंट की बात करें तो इसके डीजल वेरिएंट को कंपनी ने 11.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.13 लाख रुपये रखी गई है।



Source link