War के एजेंट कबीर को कैसी लगी शाहरुख खान की पठान? ऋतिक रोशन ने किया ये ट्वीट


ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को एक ओर जहां क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है तो दूसरी ओर दर्शकों का प्यार भी बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है।फिल्म ने वर्ल्डवाइड दो दिन में करीब 235 करोड़ और भारत में करीब 130 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। पठान, यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिस में बतौर टाइगर, सलमान खान (Salman Khan) भी नजर आए। फिल्म में वॉर के स्पाई एजेंट कबीर का भी जिक्र है, जिसका किरदार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने निभाया था। ऐसे में अब ऋतिक ने पठान पर रिएक्ट किया है।

क्या ट्रिप है…

ऋतिक रोशन ने पठान को लेकर ट्वीट किया है। ऋतिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या ट्रिप है, बेहतरीन विजन, पहले कभी नहीं देखे गए जैसे कुछ विजुअल्स, टाइट स्क्रीनप्ले, अमेजिंग म्यूजिक, सरप्राइज और ढेर सारे ट्विस्ट्स। सिड (सिद्धार्थ) तुमने फिर कर दिखाया। आदि (आदित्य), तुम्हारा साहस मुझे हैरान कर देता है। शाहरुख, दीपिका, जॉन सहित पूरी पठान टीम को शुभकामनाएं।’

 

कैसा है सोशल मीडिया रिस्पॉन्स

ऋतिक रोशन के इस ट्वीट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और खूब रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ फैन्स का कहना है कि अगर पठान में कबीर बनकर ऋतिक भी होते तो और मजा आ जाता। वहीं कुछ का कहना है कि वॉर 2 में अगर जॉन भी आ जाए तो कहर ही बरपेगा। इसके साथ ही कई कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पठान 2, टाइगर 3 और  वॉर 2  को लेकर ढेर सारे सवाल पूछे हैं, जैसे कौन कौन देखने को मिलेगा या कौन विलेन होगा या क्या नया होगा।

ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स

ऋतिक रोशन जल्दी ही फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनेगी। बात करें फिल्म ‘फाइटर’ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों में महारत रखने वाले सिद्धार्थ आनंद करेंगे।  जो इन दिनों पठान को लेकर वाहवाही लूट रहे हैं। ऋतिक इससे पहले ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ फिल्म में सिद्धार्थ के निर्देशन में काम कर चुके हैं। फाइटर के अलावा ऋतिक की अपकमिंग लिस्ट में  कृष 4 और वॉर 2 भी शामिल हैं।

 



Source link