असम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 2 लड़कियों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल


पुलिस ने बताया कि एक कार ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लड़कियों की मौत हो गई। यह हादसा धुबरी जिले के जीटीबी रोड पर हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

India

oi-Sushil Kumar

2Q==

Google Oneindia News
loading
ट्रक से टकराई कार, 2 लड़कियों की मौत

Road Accident: असम के धुबरी जिले के जीटीबी रोड पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि दो लड़कियों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धुबरी पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिससे दो लड़कियों की मौत हो गई। वहीं सड़क किनारे दो मोटरसाइकिलें खड़ी थीं, वो भी हादसे की चपेट में आ गईं।

पुलिस ने बताया कि एक कार ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लड़कियों की मौत हो गई। यह हादसा धुबरी जिले के जीटीबी रोड पर हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं दूसरी तरफ, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमें तीन वाहनों का आपस में एक्सीडेंट हो गया। जानकारी अनुसार इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई है तो वहीं दो अन्य ट्रक और कैंटर के चालक गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए दादरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Recommended Video

hqdefault

Chinese Manjha: जान ले सकता है चायनीज़ मांझा, Haridwar में यमराज ने समझाया खतरा। वनइंडिया हिंदी

बता दें कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह करीब 4 बजे तीन वाहन जिनमें दो ट्रक और एक कैंटर आपस में टकरा गए। यह हादसा कासना से दादरी की तरफ आ रहे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चक्रसेनपुर गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि इस भयानक हादसे में एक ट्रक चालक गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और अन्य ट्रक में कैंटर के चालक अमरपाल व सुनील को गंभीर चोटें आई हैं।

दोनों को सीएससी दादरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आपको बताते चलें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद एक ट्रक रोड पर पलट गया। जिससे एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को साइड में कराया और यातायात को सुचारू कराया। वहीं पुलिस ने मृतक ड्राइवर का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : सीधी की कार सिहोरा के पास पुलिया से नीचे गिरी, पति पत्नी और पुत्र की मौत

English summary

Horrific road accident in Assam car collided truck 2 girls lost her life 5 distressed



Source link