Honda की नई एक्टिवा और TVS Jupiter में से किसके फीचर्स है शानदार, यहां जानें बेहतर स्कूटर की डिटेल – Times Bull


Honda Activa H Smart vs TVS Jupiter: भारत के टू व्हीलर बाजार में आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही आकर्षक लुक वाली स्कूटर्स की एक लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी। अभी हाल ही में होंडा ने अपनी नई स्कूटर होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट (Honda Activa H Smart) को बाजार में उतारा है। वहीं स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) भी काफी पॉपुलर है। ऐसे में अगर आप भी स्कूटर खरीदना चाहते हैं। लेकिन इन दोनों स्कूटर में से तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी खरीदें। तो इस रिपोर्ट में आज हम आपको इन दोनों स्कूटर्स के बारे में बताएंगे।

Honda Activa H Smart और TVS Jupiter की कीमत

कंपनी ने होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट (Honda Activa H Smart) की एक्सशोरूम कीमत 80,537 रुपये रखी है। वहीं टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) की एक्सशोरूम कीमत 69,990 रुपये है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि TVS Jupiter की कीमत Honda Activa H Smart से 11 हजार रुपये कम है।

Honda Activa H Smart और TVS Jupiter के स्पेसिफिकेशन्स

होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट (Honda Activa H Smart) में आपको 109.51 सीसी का इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 7.84 पीएस की अधिकतम पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। वहीं टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) में कंपनी 109.7 सीसी का इंजन उपलब्ध कराती है। जो 7.88 पीएस की अधिकतम पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों स्कूटर्स के इंजन की बात करें तो आपको दोनों ही स्कूटर्स में लगभग एक जैसे ही इंजन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:-पॉवर के साथ चाहिए माइलेज तो Honda Activa की जगह खरीदें ये स्कूटर, मिलेगा ब्लूटूथ के साथ अन्य कनेक्टिंग फीचर्स

Honda Activa H Smart और TVS Jupiter का माइलेज

कंपनी होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर के माइलेज को लेकर दावा करती है कि इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। वहीं टीवीएस जुपिटर के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 64 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। इस हिसाब से अगर हम दोनों स्कूटर के माइलेज की तुलना करें तो टीवीएस जुपिटर में आपको होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट की तुलना में 4 किलोमीटर ज्यादा माइलेज मिलता है।

यह भी पढ़ें:-आज खरीदें एसयूवी, 5 लाख की Maruti Brezza पर मिल रही 3 फ्री सर्विसेज और अन्य आकर्षक ऑफर

Honda Activa H Smart और TVS Jupiter के फीचर्स

होंडा एक्टिवा एच स्मार्ट स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, स्मार्ट की, एच स्मार्ट, साइलेंट स्टार्ट विद एसीजी, इंजन स्टार्ट स्विच, ईएसपी टेक्नोलॉजी, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

वहीं टीवीएस जुपिटर में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट एक्स कनेक्ट, टीवीएस इंटेलिगो, ईकोनोमीटर, इंटेलिजेंट इग्निशन सिस्टम, वॉयस असिस्ट, पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है।



Source link